Punjab : रिश्वत लेने के आरोप में विजिलेंस ब्यूरो ने एक महिला को किया गिरफ्तार, एक फरार

A lady caught red handed : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाई मुहिम के दौरान शुक्रवार को एक महिला डिंपल, पत्नी नायब सिंह, निवासी धोबी घाट, पटियाला को 20,000 नकद और 30,000 रुपए का चेक रिश्वत के तौर पर लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। इस केस में उसका सह-मुलजिम अजय गोयल फ़रार है।
शिकायत के आधार पर की गई कार्रवाई
जानकारी देते हुये राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोषी महिला को राकेश कुमार निवासी गुरू नानक नगर, पटियाला द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ़्तार किया गया है। बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो के पास पहुंच कर बताया था कि उसकी साली पूनम अरोड़ा पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमटिड ( पीऐसपीसीऐल) पटियाला में अपर डिवीज़न क्लर्क के तौर पर सेवा निभा रही है।
तबादले के एवज में मांगे थे दो लाख
उसे मुख्य दफ़्तर पी. एस. पी. सी. एल. पटियाला से 23 नंबर फाटक, पटियाला में तबादला कर दिया गया है। शिकायतकर्ता को मुलजिम और उसके साथी अजय गोयल, निवासी राम बाग़ कालोनी, पटियाला ने संपर्क किया। उन्होंने शिकायतकर्ता से तबादले के संबंध 2 लाख रुपए रिश्वत की मांगी और कहा कि उनके पीएसपीसीएल के सीनियर अधिकारियों के साथ अच्छे सम्बन्ध हैं। शिकायतकर्ता ने आगे दोष लगाया कि बाद में वह 50,000 रुपए रिश्वत लेने के लिए सहमत हो गए, परन्तु उनकी तरफ से 20,000 रुपए नकद और 30,000 रुपए चेक के ज़रिये लेने की मांग रखी गई।
थाना पटियाला में दर्ज हुआ केस
प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और मुलजिम महिला डिम्पल को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में गिरफ़्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि इस केस में सह-मुलजिम अजय गोयल फ़रार है। इस सम्बन्धी दोनों मुलजिमों के खि़लाफ़ विजिलेंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की आगे जांच जारी है।
रिपोर्टः विपन मेहरा, संवाददाता, पटियाला, पंजाब
यह भी पढ़ें : Bihar : RJD नेता बीमा भारती के घर कुर्की, व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड में हुई कार्रवाई
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप