Bihar : RJD नेता बीमा भारती के घर कुर्की, व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड में हुई कार्रवाई
Police action on RJD leader house : बिहार में आरजेडी नेता और पूर्व विधायक बीमा भारती के घर पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है. इससे इलाके में हड़कंप है. पुलिस ने पूर्व विधायका के घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की है. यह कार्रवाई चर्चित व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड के संबंध में कोर्ट के आदेश पर की गई है. बता दें कि इस ममाले में बीमा भारती के पति और पुत्र को आरोपी बनाया गया था.
कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई
बताया गया कि मामले में बीमा भारती के पति अवधेश मंडल ने तो आत्मसमर्पण कर दिया लेकिन उनका बेटा राजा मंडल अभी भी फरार है. इसी मामले को लेकर पूर्णिया पुलिस ने कोर्ट में कुर्की-जब्ती कार्रवाई करने के लिए एप्लीकेशन दी थी. अब कोर्ट के आदेश के बाद यह कार्रवाई अमल में लाई गई है.
बीमा भारती ने नहीं दिया अभी तक कोई बयान
अभी तक इस मामले में बीमा भारती का कोई बयान समाने नहीं आया है. इस कार्रवाई की जानकारी होते ही आसपास काफी लोगों की भीड़ लग गई. पुलिस ने भी माहौल को भांपते हुए काफी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया है.
व्यवसायी की हत्या से जुड़ा है मामला
बता दें कि इसी साल दो जून को पूर्णिया के भवानीपु बाजार में व्यवसायी गोपाल यादुका की हत्या कर दी गई थी. इस वारदात को भाड़े के शूटर्स ने अंजाम दिया था. मृतक के परिवार से पूछताछ में जमीनी विवाद का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
बीमा भारती के बेटे को बताया जा रहा वारदात का मास्टरमाइंड
जांच में पता लगा कि हत्या का मास्टरमाइंड बीमा भारती का बेटा राजा मंडल है. उसी ने इस वारदात के लिए शूटर्स की व्यवस्था करवाई थी. दरअसल पुलिस ने जब जांच शुरू की तो जमीन के दलाल संजय भगत नाम के एक व्यक्ति की भूमिका संदिग्ध मिली. इसके बाद पुलिस के हत्थे अनिरुद्ध यादव और उसका पुत्र ब्रजेश यादव आया. दोनों कोठी थाना क्षेत्र के गांव भतसारा के निवासी हैं. दोनों ही संजय के जानने वाले थे.
मुहैया करवाए थे शूटर्स
पूछताछ में पता लगा कि संजय किसी की हत्या के लिए शूटर की तलाश में है. वहीं संजय के बीमा भारती के बेटे राजा से भी अच्छे संबंध थे. जब संजय ने राजा को यह बात बताई तो राजा ने 10 लाख रुपये में शूटर्स की व्यवस्था करवाई. भवानीपुर के गोपाल और विशाल को हत्या की सुपारी दी गई. इसके बाद चार लोगों ने व्यवसायी गोपाल यादुका की हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें : फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर कंगना ने रखी अपनी बात, बोलीं… ‘…इसलिए कुछ लोगों को मिर्ची लग रही है’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप