फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर कंगना ने रखी अपनी बात, बोलीं… ‘…इसलिए कुछ लोगों को मिर्ची लग रही है’

Kangana on emergency movie

बीजेपी सांसद कंगना रनौत

Share

Kangana on emergency movie : अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर बात की. उन्होंने कहा कि यह फिल्म देशभक्ति पर आधारित है. वहीं उन्होंने कहा कि हमारे देश का जो गौरवशाली अतीत रहा है और उसमें जो कुछ अपमानजनक कार्य हुए हैं उसी को लेकर यह फिल्म है, इसलिए कुछ लोगों को मिर्ची लग रही है. वहीं कंगना रनौत ने इस दौरान शरणार्थियों और घुसपैठियों के मुद्दे पर भी अपनी राय रखी.

‘हमने संविधान, देशभक्ति को लेकर यह फिल्म बनाई’

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा से भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर कहा, हमने संविधान, देशभक्ति को लेकर यह फिल्म बनाई है. देशभक्ति और देश प्रेम की भावना से यह फिल्म बनी है, इस पर हमें गर्व है। हमारे देश का जो गौरवशाली अतीत रहा है और उसमें जो कुछ अपमानजनक कार्य हुए हैं उसी को लेकर यह फिल्म है, इसलिए कुछ लोगों को मिर्ची लग रही है।

‘मैंने लोगों को दूसरे धर्मों के नाम पर व्यवसाय चलाते हुए देखा’

भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, मैंने हमेशा शरणार्थियों के मुद्दे पर, घुसपैठियों के बारे में बात की है। अगर आप किसी भी देश की नागरिकता चाहते हैं तो आप इसे प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन, मैंने लोगों को नकली नामों का उपयोग करते हुए और दूसरे धर्मों के नाम पर व्यवसाय चलाते हुए देखा है, यह स्थानीय लोगों की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाता है और राज्य के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। ये चीजें राजनीतिक लाभ के लिए की जाती हैं.

‘मुझे फिल्म इंडस्ट्री से कोई समर्थन नहीं मिला’

अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर उन्होंने कहा, मुझे फिल्म इंडस्ट्री से कोई समर्थन नहीं मिला। मैं अन्य भागीदारों के साथ फिल्म की निर्माता हूं। देरी से रिलीज होना सभी के लिए नुकसानदेह है. मुझे लगता है कि सेंसर बोर्ड को इस फिल्म को जल्द से जल्द रिलीज करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। बता दें कि कंगना के किसान आंदोलन को लेकर पूर्व में दिए गए बयान को लेकर काफी हंगामा हुआ था. इस पर भाजपा ने उन्हें इस मुद्दे पर कुछ भी न बोलने की नसीहत भी दी थी.

यह भी पढ़ें : Punjab : 25000 की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *