Punjabक्राइम

Punjab : 25000 की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Caught red handed : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध लगातार अभियान चलाए हुए है. इसी क्रम में शुक्रवार को राजस्व हलका गांव जस्सियां, जिला लुधियाना में तैनात पटवारी अनिल नरूला को 25000 रिश्वत की मांग करने और लेने के दोष में रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.

शिकायत के आधार पर की गई गिरफ्तारी

इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पटवारी को मेजर सिंह निवासी न्यू अमर नगर, लुधियाना की तरफ से दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

राजस्व रिकार्ड देने के बदले मांगी थी रिश्वत

प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो के पास पहुंच कर अपनी शिकायत में दोष लगाया कि उक्त पटवारी ने उसकी पैतृक ज़मीन के इंतकाल का 25 सालों का राजस्व रिकार्ड देने के बदले 25,000 रुपए की मांग की थी। इस शिकायत की प्राथमिक पड़ताल के बाद आर्थिक अपराध शाखा (ईओडबल्यू) लुधियाना यूनिट की विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और दोषी को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से 25,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू कर लिया गया।

मामले में दर्ज की गई FIR

प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में उक्त दोषी के खि़लाफ़ विजिलेंस ब्यूरो के थाना ई.ओ.डब्ल्यू. लुधियाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा. बता दें कि पंजाब में लगातार भ्रष्टाचार के विरोध कार्रवाई जारी है. इससे पहले भी कई मामलों में भ्रष्ट लोगों और अधिकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें : Barabanki : नाबालिग के साथ जबरन अश्लील हरकत करने लगा मौलाना, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button