कौशांबी में हैंडपंप को लेकर हुए विवाद में युवक की धारदार हथियार से हत्या

UP News

विवाद के चलते युवक को उतारा मौत के घाट

Share

UP News: कौशांबी जिले के थाना संदीपन घाट अंतर्गत महंगाव गांव में रविवार को एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

हैंडपंप को लेकर चल रहा था विवाद

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गांव में हैंडपंप में समरसेबल लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। मृतक सैफी अनिल के पक्षधर का था । अनिल का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने विवादित हैंडपंप में समरसेबल पंप लगा लिया था। इसी को लेकर दोनों पक्षों में काफी दिनों से तनातनी बनी हुई थी। इस आपसी रंजिश ने रविवार को हिंसक रूप ले लिया, जिसमें सैफी की हत्या कर दी गई।

एक सप्ताह में तीसरी हत्या

गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व भी इसी तरह थाना चरवा क्षेत्र के काजू में कुल्हाड़ी से मां-बेटे दोनों की हत्या की गई थी। लगातार हो रही हत्याओं से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता और सुरक्षा उपायों की कमी के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक और डीएम मधुसूदन हुल्गी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए। एसपी ने टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़ें : कटरा : होटल में शराब पीने पर इन्फ्लुएंसर ओरी समेत 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें