कटरा : होटल में शराब पीने पर इन्फ्लुएंसर ओरी समेत 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

Orry :

होटल में शराब पीने पर इन्फ्लुएंसर ओरी समेत 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

Share

Orry : कटरा स्थित एक होटल में कथित तौर पर शराब पीने के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरहान अवत्रामणि उर्फ ​​ओरी सहित आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

15 मार्च को एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस तस्वीर में ओरी एक निजी होटल में अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए नजर आए थे। इस तस्वीर में होटल की टेबल पर शराब की बोटल रखी हुई भी नजर आई थी।

ओरी के खिलाफ मामला दर्ज

सोशल मीडिया इफ्लूएंसर ओरहान उर्फ ओरी ने जम्‍मू-कश्‍मीर के कटरा (वैष्णो देवी) में कुछ ऐसा काम किया है कि ओरहान उर्फ ओरी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। ओरहान के खिलाफ कटरा पुलिस ने केस दर्ज किया है। ओरहान उर्फ ओरी के साथ आठ अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है और पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग होटल कटरा मैरियट रिजॉर्ट एंड स्पा में रूके हुए थे।

15 मार्च को होटल परिसर में शराब पी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार होटल के प्रबंधक ने बताया कि मेहमानों में ओरी दर्शन सिंह पार्थ रैना रितिक सिंह राशि दत्ता रक्षिता भोगल शगुन कोहली और अनास्तासिला अर्जामास्कीन शामिल थे। ओरी ने 15 मार्च को होटल परिसर में शराब पी थी जब्कि उन्हें पहले ही बताया गया था कि कॉटेज सुइट में शराब और मांसाहारी खाना वर्जित है क्योंकि यहां माता वैष्णोदेवी का तीर्थ स्थान है।

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रियासी ने कड़े निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं दोषियों को पकड़ने के लिए एक टीम का भी गठन किया गया है ताकि धार्मिक स्थलों पर नशीली दवाओं या शराब के ऐसे किसी भी कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस वजह से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 223 के तहत मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें