पिकनिक मनाने गए युवक की नदी में डूबकर मौत, लगभग 16 घंटे के बाद गोताखोरों ने निकाला शव

नदी में डुबने से यूवक की मौत
UP News: महुली सोनभद्र दुद्धी के जोरकहु पिकनिक मनाने गए एक युवक की नदी में डूबकर मौत हो गई। घटना विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरकहू पिकनिक स्पॉट की है। जानकारी के मुताबिक, 27 वर्षीय आदर्श कुमार पुत्र दिनेश कुमार, निवासी जाबर गांव, अपने परिवार और कुछ परिचितों के साथ जोरकहू पिकनिक मनाने गया था। वहां मस्ती के दौरान वह नदी में नहाने के लिए उतरा, लेकिन देखते ही देखते वह गहरे पानी में चला गया। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, वह डूबने लगा। लोगों ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग भी लगाई, लेकिन तब तक आदर्श लापता हो चुका था।
युवक की तलाश में जुटे पुलिस और गोताखोर
घटना की सूचना मिलते ही विंढमगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस तुरंत युवक की तलाश शुरू कर दी। स्थानीय लोग भी युवक को खोजने में जुट गए, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया। गोताखोरों ने घंटों सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन अंधेरा होने की वजह से परेशानी हो रही थी। देर रात तक युवक का शव बरामद नहीं हो पाया था। रविवार को शव को बाहर निकाल लिया गया। थाना प्रभारी द्वारा शव का पंचनामा कर दुद्धी पीएम हाउस भेज दिया।
मृतक की पहचान
मृतक युवक इलाहाबाद से होली पर घर आया था। परिजनों के मुताबिक, आदर्श इलाहाबाद में रहकर पढ़ाई कर रहा था और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। होली की छुट्टियों में वह घर आया था और परिवार के साथ पिकनिक मनाने जोरकहू गया था। लेकिन वहां यह हादसा हो गया, जिससे परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है, आदर्श की मौत की खबर से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें : पंजाब सरकार 5.3 करोड़ रुपये की लागत से खरीदेगी सेक्स्ड सीमन की 2 लाख खुराकें: खुड्डियां
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप