Bihar: गोपाल मंडल ने कर दी पार्टी से रिजाइन देने की बात, जानिए क्यों…?

Allegation on SP
Allegation on SP: भागलपुर के नवगछिया में महिला के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में गोपालपुर के विधायक गोपालमंडल का बयान आया है। उन्होंने नवगछिया एसपी पूरन झा को हटाने की मांग की है। उनका आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के चलते ही यह घटना हुई है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस एफआईआर दर्ज कर लेती तो शायद ऐसा नहीं होता। उन्होंने कहा कि या तो इस एसपी को हटाया जाए या हम जेडीयू से रिजाइन दे देंगे।
‘ब्राह्मणों का पक्ष लेते हैं एसपी’
जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि नवगछिया एसपी पूरन झा के आने से नवगछिया का माहौल काफी बिगड़ गया है। वह सिर्फ तहसीलदारी करने का काम करते हैं और ब्राह्मणों का पक्ष लेते हैं। उन्होंने कहा एक महिला से पांच युवक मिलकर बलात्कार करते हैं और गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार देते हैं फिर भी पूरन झा इस पर एक्शन नहीं ले रहे हैं।
‘पुलिस भ्रष्टाचार में लिप्त’
विधायक ने आरोप लगाया कि वह सिर्फ ब्राह्मण समाज के लफंगा युवाओं का मनोबल बढ़ाने का काम कर रहे हैं। हमारी सरकार हो या किसी की सरकार हो सारी पुलिस भ्रष्टाचार में लिप्त है। ऐसे अधिकारी को थाने में लाए हैं जिन्हें बात करने का तरीका तक नहीं मालूम।
‘हमारे डीजीपी फेल हैं’
नवगछिया एसपी पूरन झा पर उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनका काम है सिर्फ लूटना, तहसीलदारी करना है। हर भठ्टे पर, दुकान में जाकर दौरा करना और उगाही करना यही उनका काम है। उन्होंने कहा कि हमारे डीजीपी फेल हैं। भट्टी साहब को पुलिस पर नकेल कसने के लिए लाया गया है लेकिन उल्टा ही हो रहा है।
रिपोर्टः ईशु राज, संवाददाता, भागलपुर, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: सीएम नीतीश कुमार सभी के लिए अभिभावक- संतोष कुमार सुमन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”