बांदा : ससुराल में रह रही पड़ोसन से प्यार, पकड़े जाने पर बेरहमी से पीटा गया, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

Crime in Banda
Share

Crime in Banda : बांदा जिले के पैलानी थाना क्षेत्र में तालिबानी सजा देने का एक दिल दहला देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे कुछ लोगों द्वारा एक अर्धनग्न व्यक्ति की बेरहमी से लाठी डंडों से पिटाई की जा रही है। जिसमें मार खाते इस व्यक्ति के शरीर पर लोहे के बके और लाठी के निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। मारपीट के दौरान पीड़ित युवक रहम की भीख मांग रहा था। मृतक ने घटना के दस दिन बाद शुक्रवार को हैलट  अस्पताल में दम तोड़ दिया है।

हमीरपुर जनपद निवासी था

हमीरपुर जनपद के सुमेरपुर थाना के मुहर गांव निवासी रामबालक (40) की ससुराल बाँदा जनपद के पैलानी थाना क्षेत्र के कारिंदा डेरा का है। वहां किसी महिला से उसका प्रेम प्रसंग हो गया. र 10 दिन पूर्व वह बच्चों से मिलने के बहाने ससुराल पहुंचा. मौका पाकर पड़ोस में  अपनी  प्रेमिका के पास पहुंच गया। जहां प्रेमिका के परिजनों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।

प्रेमिका से भी की गई मारपीट

इसके बाद पडोसियों के साथ मिलकर रामबालक की बेरहमी से धारदार हथियारों से जमकर मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। आरोप है कि प्रेमिका के बच्चे भी आ गए उन्होंने ने भी दोनों के साथ जमकर मारपीट की है. बुरी तरह घायल रामबालक कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। शव का पोस्टमार्टम हैलट में किया गया हैं। बताया कि घटना का वीडियो सामने आया है. पांच आरोपियों की तलाश की जा रही तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज किया गया है.

बच्चों से मिलने आता था ससुराल, पत्नी से हो गया था झगड़ा

बताया गया कि मारपीट से पहले युवक को शराब भी पिलाई गई. आरोप है कि उसके नीचे के हिस्से में भी आग लगा दी गई थी. बताया गया कि रामबालक का अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया था. इसी के चलते वह अपने बच्चों के साथ मायके में रह रही थी. इसके कुछ दिन बाद उसने मायके में बच्चों को छोड़कर कन्नौज के किसी युवक से शादी कर ली थी.  रामबालक बच्चों से मिलने ससुराल आता था. इसी बीच उसका पड़ोस की महिला से प्रेम प्रसंग हो गया था.  

रिपोर्टः हिमांशु शुक्ला, संवाददाता, बांदा, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें : पंजाब : विधानसभा स्पीकर ने फरीदकोट जिले की 6 मंडियों में धान खरीद का लिया जायजा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें