फटाफट पढ़ें:
- पीएम मोदी ने कहा, भारत-ओमान दोस्ती मजबूत
- कूटनीतिक संबंध अब पूरे हुए 70 साल
- समिट से साझेदारी को नई दिशा मिली
- हर क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा दिया
- भारत ने पिछले 11 साल में दिशा बदली
PM Modi Oman visit : 18 दिसंबर 2025 को ओमान दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “समंदर की लहरें और मौसम बदलते रहते हैं, लेकिन भारत और ओमान की दोस्ती हमेशा मजबूत रहती है और हर चुनौती के साथ नई ऊँचाइयाँ छूती है.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज हम ऐतिहासिक फैसले लेने जा रहे हैं, जिनकी गूंज हमें सालों तक सुनाई देगी. हमारा रिश्ता भरोसे की नींव पर टिका है. आज हमारे कूटनीतिक संबंधों को 70 साल पूरे हो गए हैं और इस दौरान दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत हुए हैं. भारत और ओमान की दोस्ती हर मौसम में मजबूत रहती है.
भारत-ओमान साझेदारी को नई ऊँचाई
मुझे सात साल बाद ओमान आने का अवसर मिला है और आज मैं आप सभी से सीधे संवाद कर पा रहा हूं. यह समिट भारत-ओमान साझेदारी को नई दिशा और गति देगी.”
पीएम मोदी ने कहा, हमें हर क्षेत्र में नवाचार ( इनोवेशन) को आगे बढाना है और भारत और ओमान साझेदारी को नई ऊँचाइयों पर ले जाना है. हमने कई पुराने श्रम कानूनों को सिर्फ 4 कोड में समाहित कर दिया है. दुनिया में अस्थिरता है. लेकिन पिछले 11 सालों में भारत ने अपनी आर्थिक दिशा और पहचान बदल ली है.
ये भी पढ़ें- रांची एयरपोर्ट पर 56 यात्री बाल-बाल बचे, हार्ड लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









