Jharkhand

पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर झारखंड में तीन दिवसीय राजकीय शोक, सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

फटाफट पढ़ें

  • पूर्व सीएम शिबू सोरेन का 81 की उम्र में निधन
  • नई दिल्ली में अस्पताल में ली अंतिम सांस
  • 4-6 अगस्त तक झारखंड में राजकीय शोक
  • 4-5 अगस्त को सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे
  • इमारतों पर तिरंगा आधा झुका रहेगा

Shibu Soren Death : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक शिबू सोरेन का सोमवार सुबह नई दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में निधन हो गया. वह 81 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन पर राज्य सरकार ने 4 अगस्त से 6 अगस्त 2025 तक तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है.

राज्य सरकार के सभी कार्यालय बंद रहेंगे

राज्य सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इस दौरान सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. साथ ही चार और पांच अगस्त को राज्य सरकार के सभी कार्यालय बंद रहेंगे.

इमारतों पर तिरंगा आधा झुका रहेगा

बयान के अनुसार, राजकीय शोक के तहत झारखंड की सभी सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. सोरेन के निधन से झारखंड की राजनीति में शोक की लहर है, उन्हें राज्य के आदिवासी आंदोलन का चेहरा और जननायक माना जाता रहा है.

यह भी पढ़ें : बिक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें बढ़ी, विजीलैंस ब्यूरो ने गिलको डिवैलपरों से जुड़ी संपत्तियों पर मारा छापा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button