
Nitish Kumar Announcement : बिहार में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी हलचल भी तेज होती रही है. हर पार्टी जनता को लुभाने की पूरी कोशिश कर रही है. इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए रसोइयों, रात्रि प्रहरियों और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों के तनख्वाह में भारी इजाफे का ऐलान किया है. उनका यह फैसला न सिर्फ इन हजारों कर्मियों के जीवन में राहत लेकर आएगा, वहीं अब इस चुनाव के घमासान के चलते साफ जाहिर है कि सरकार जमीनी स्तर पर जनता को लुभाने के लिए काम कर रही है साथ ही लोगों की समस्या को गंभीरता से ले रही है.
एक्स पर दी जानकारी
हालांकि इसकी जानकारी खुद सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी. उन्होंने लिखा कि 2005 में जब उनकी सरकार बनी थी, तब से ही वे राज्य की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि तब शिक्षा का कुल बजट 4366 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 77,690 करोड़ रुपये हो गया है.
रसोइयों का मानदेय अब 3300 रुपये
नीतीश कुमार ने बताया कि मध्याह्न भोजन योजना में कार्यरत रसोइयों का वेतन अब 1650 रुपये से बढ़ाकर 3300 रुपये कर दिया गया है. जिसके चलते लाखों रसोइयों को फायदा मिलेगा.
रात्रि प्रहरियों और अनुदेशकों को भी राहत
सीएम ने कहा कि माध्यमिक और उच्च विद्यालयों में कार्यरत रात्रि प्रहरियों का मानदेय 5000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये किया गया है. वहीं, शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य अनुदेशकों का मानदेय 8,000 रुपये से बढ़ाकर 16,000 रुपये कर दिया गया है.
वार्षिक वेतन वृद्धि भी दोगुनी
इतना ही नहीं, इन सभी कर्मियों की सालाना वेतन वृद्धि को भी 200 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फैसले के बाद सभी कर्मियों का मनोबल भी बढ़ेगा बल्कि वे अपने कार्यों को और उत्साह के साथ निभा सकेंगे.
यह भी पढ़ें : ओमप्रकाश राजभर का बड़ा ऐलान: बिहार चुनाव में अकेले भी उतरेंगे, एनडीए से नहीं बनी बात तो दिखाएंगे अपनी ताकत!
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप