
अहम बातें एक नजर में :
- मुंगेर के सदर अस्पताल में दो नवजात बच्चों की अदला-बदली का मामला.
- कविता कुमारी ने बेटे और अंकिता सिंह ने बेटी को जन्म दिया था.
- स्टाफ ममता सुमित्रा की लापरवाही से बच्चों को गलत परिवारों को सौंपा गया.
- कविता के परिजनों ने बेटी को लेने से किया इनकार, बेटे की मांग पर अड़े.
- अंकिता की सास ने पोते की खुशी में 700 रुपये दे दिए, बाद में बताया गया – लड़की हुई है.
- अस्पताल में मचा हंगामा, दोनों परिवारों में विवाद.
- डॉक्टर बीएन सिंह ने कहा – बच्चों के जन्म का समय दर्ज था, गलती पहचान की हुई.
- अब कोर्ट से डीएनए टेस्ट की मांग की जाएगी.
Munger Hospital : बिहार के मुंगेर में बुधवार को सदर अस्पताल में नवजात शिशु के अदला-बदली का सनसनीखेज मामला सामने आया. दो बच्चों के जन्म के बाद परिजनों में संदेह की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. डीएनए टेस्ट के माध्यम से सच्चाई सामने लाने का निर्णय लिया गया है. घटना के बाद अस्पताल की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं.
क्या है पूरा मामला ?
मुंगेर के जमालपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव के रहने वाले गणेश प्रसाद की 28 वर्षीय पत्नी कविता और हवेली खड़गपुर प्रखंड के मिल्की उत्तर टोला के रहने वाले गौतम कुमार सिंह की 26 वर्षीय पत्नी अंकिता सिंह प्रसव कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंची. चिकित्सकों ने दोनों महिलाओं का ऑपरेशन किया, जिसमें एक महिला को बेटा और दूसरी महिला को बेटी हुई. प्रसव वार्ड में काम करने वाली ममता सुमित्रा की लापरवाही से नवजात बच्चों की अदला-बदली हो गई. बेटी वाले परिजनों को बेटा दे दिया गया और बेटा वाले परिजनों को बेटी दे दिया गया.
अस्पताल की लापरवाही से मचा हंगामा
कविता के घरवालों का कहना है कि उन्हें बताया गया था कि कविता ने बेटे को जन्म दिया है, लेकिन जब उन्हें लड़की दी गई तो उन्होंने लेने से इनकार कर दिया. उनका साफ कहना था कि अगर बेटा हुआ है तो वही चाहिए, बेटी नहीं. दूसरी महिला अंकिता सिंह की सास शांति देवी का कहना है कि एक महिला ममता उनके पास आई और कहा कि उन्हें पोता हुआ है. इस खुशी में उन्होंने ममता को 700 रुपये भी दे दिए. लेकिन थोड़ी देर बाद ममता वापस आई और कहने लगी कि असल में लड़की हुई है, लड़का नहीं.
बच्चों की अदला-बदली, डॉक्टर ने बताया पूरा मामला
इससे पहले मामला और भी ज्यादा बढ़ता इससे पहले सदर अस्पताल के डॉक्टर बीएन सिंह ने बताया कि दोनों बच्चों के जन्म के बाद दोनों का समय दर्ज किया गया गया है. कविता कुमारी ने पुत्र और अंकिता सिंह ने पुत्री को जन्म दिया है. ममता ने परिजनों की पहचान नहीं की और दूसरे परिजनों को बच्चा दे दिया जिसके कारण हंगामा हुआ है. उन्होंने कहा कि परिजन अगर अपने-अपने बच्चों को नहीं लेते हैं तो कोर्ट से डीएनए टेस्ट का आदेश लेंगे.
यह भी पढ़ें : 17 साल बाद मालेगांव ब्लास्ट केस का फैसला, साध्वी प्रज्ञा और कर्नल पुरोहित समेत सभी आरोपी बरी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप