Punjab

पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने मैराथन धावक फौजा सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया

Kultar Singh Sandhwan : पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने विश्वप्रसिद्ध मैराथन धावक फौजा सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है, उन्होंने बताया कि फौजा सिंह का जन्म जिला जालंधर के गांव ब्यास में हुआ था. वे दुनिया के पहले ऐसे मैराथन धावक बने जिन्होंने 100 वर्ष की आयु में टोरंटो मैराथन को 8 घंटे, 11 मिनट और 6 सेकंड में पूरा किया.

हमारी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे

विधानसभा स्पीकर ने कहा कि फौजा सिंह सदैव हमारी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे. हमें उनके साहसिक और जोशीले जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए, ताकि हम नई ऊँचाइयों को प्राप्त कर सकें.

निधन का समाचार सुनकर अत्यंत दुख पहुंचा

संधवां ने कहा कि उनके निधन का समाचार सुनकर उन्हें अत्यंत दुख पहुंचा है. वे वाहेगुरु से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को यह अपूरणीय क्षति सहन करने की शक्ति दें.

यह भी पढ़ें : जहां मुस्लिम भाई करते हैं शिवभक्तों की सेवा – आतिशी ने कांवड़ शिविर से दिखाई देश को एकता की मिसाल!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button