बड़ी ख़बरराष्ट्रीयविदेश

प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के दौरे पर पहुंचे कुवैत, हवाई अड्डे पर किया गया भव्य स्वागत

PM Narendra Modi Kuwait Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे है। इस दौरान एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। यह बीते 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला कुवैत दौरा है। बता दें कि प्रधानमंत्री कुवैत के शेख मेशाल अल अहमद अल जबार अल सबाह के बुलावे पर कुवैत गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत पहुंचते ही भारतीय प्रवासियों से मुलाकात की। इसके अलावा, पीएम ने कुवैत सिटी में 101 वर्षीय पूर्व आईएफएस अधिकारी मंगल सेन हांडा से भी मुलाकात की। बता दें कि कुवैत दौरे के दौरान पीएम मोदी खाड़ी देश के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

भारतीय प्रवासियों में खुशी की लहर

पीएम मोदी के कुवैत पहुंचने के बाद वहां रहने वाले भारतीय प्रवासियों में खुशी की लहर है। एक भारतीय प्रवासी ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारा प्रदर्शन देखा, यह हमारे लिए गर्व का पल है। यह एक बड़ी उपलब्धि है। हम अपनी पूरी टीम की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी के आभारी हैं। उन्होंने हमसे हमारे नाम पूछे, हम सभी बहुत खुश हैं।”

कुवैत दौरे के क्या हैं मायने ?

पीएम मोदी का यह दौरा 43 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा कुवैत किया गया है। इससे पहले, इंदिरा गांधी ने कुवैत का दौरा किया था। भारत और कुवैत के बीच रिश्ते हमेशा दोस्ताना रहे हैं। भारतीय अधिकारियों के अनुसार, इस यात्रा का एक प्रमुख उद्देश्य रक्षा और सुरक्षा सहयोग को मजबूत करना होगा। विदेश मंत्रालय ने यह भी बताया कि द्विपक्षीय निवेश संधि और रक्षा सहयोग समझौते पर कुवैत के साथ चर्चा जारी है।

यह भी पढ़ें : पंजाब सरकार ने 21 दिसंबर को नगरपालिका चुनावों के मद्देनजर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button