Other Statesबड़ी ख़बरराजनीति

‘PM मोदी 1 लाख करोड़ रुपए की जमीन अपने मित्र अडानी को देना चाहते थे…’, महाराष्ट्र में बोले राहुल गांधी

Rahul Gandhi Attacks BJP : महाराष्ट्र चुनाव में जैसे-जैसे वोटिंग पास आ रही है वैसे वैसे सत्ता पक्ष और विपक्ष ने एक-दूसरे पर जुबानी हमले तेज कर दिए हैं। महाराष्ट्र के अमरावती में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा, “…महाराष्ट्र के लोगों की सरकार को करोड़ों रुपए देकर चुराया गया… आज महाराष्ट्र का हर व्यक्ति जानता है कि उस सरकार को क्यों चुराया गया। धारावी के कारण ऐसा किया गया क्योंकि भाजपा के लोग, नरेंद्र मोदी, अमित शाह धारावी की जमीन, महाराष्ट्र के गरीबों की जमीन, 1 लाख करोड़ रुपए की जमीन अपने मित्र गौतम अडानी को देना चाहते थे, इसीलिए महाराष्ट्र की सरकार आपके हाथ से छीनी गई है…”

देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ INDIA गठबंधन और दूसरी तरफ BJP-RSS है। हम कहते हैं कि देश संविधान से चलना चाहिए और नरेंद्र मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है, इसमें कुछ नहीं लिखा है। ये किताब RSS-BJP के लोगों के लिए खोखली होगी, लेकिन हमारे लिए ये इस देश का DNA है।

‘नरेंद्र मोदी और BJP के लोग बंद कमरों में संविधान की हत्या करते हैं’

राहुल गांधी ने कहा नरेंद्र मोदी और BJP के लोग बंद कमरों में संविधान की हत्या करते हैं। जब महाराष्ट्र की सरकार को चोरी करने की मीटिंग में अडानी, अमित शाह और BJP के लोग बैठे थे, तब क्या वो संविधान की रक्षा कर रहे थे। आज पूरा महाराष्ट्र जानता है कि: वो सरकार धारावी के कारण चोरी की गई, क्योंकि BJP-नरेंद्र मोदी धारावी की जमीन अपने मित्र अडानी को देना चाहते थे।

राहुल गांधी ने कहा  नरेंद्र मोदी से मैं हमेशा कहता हूं कि आप सिर्फ मन की बात करते हैं। आप… देश के लिए रोजगार लाइए, देश में महंगाई कम कीजिए, किसानों को सही MSP दीजिए, मजदूरों की मदद कीजिए आप अरबपतियों के लिए काम करना बंद कीजिए और देश की जनता के लिए काम करिए।

ये भी पढ़ें: झांसी की घटना पर CM योगी बोले, ‘10 बच्चों की मृत्यु दुखद, पीड़ित परिजनों के प्रति मेरी संवेदना’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button