Dehradun News : देर रात रेलवे स्टेशन परिसर में पथराव की कोशिश, की तोड़-फोड़

Dehradun News

Dehradun News

Share

Dehradun News : देहरादून के रेलवे स्टेशन परिसर में देर रात हुआ पत्थराव। दो पक्षों में तनावपूर्ण स्थिति के बीच एक पक्ष ने किया पत्थराव। पत्थराव के दौरान कुछ चोटिल तो कई गाड़ियों को पंहुचा नुकसान। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने संभाला मोर्चा। प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर दो पक्ष आए थे आमने सामने।

मौके पर स्थिति का जायजा लेने के लिए खुद SSP अजय सिंह और SP सिटी और SP देहात पहुंचे। सीओ सदर अनिल जोशी और सीओ प्रेमनगर सहित भारी पुलिस बल तैनात किया गया। रेलवे स्टेशन के आसपास इलाकों में पुलिस ने पैदल किया गश्त।

शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास देर रात दो पक्षों के बीच तनावपूर्ण स्थिति रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने दूसरे समुदाय को भी समझा बुझा कर खाली करवाया परिसर। फिलहाल हालात हुए सामान्य। वहीं साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पत्थरबाजों की तलाश जारी है, खंगाले जा रहे CCTV। मामले में पुलिस ने आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ संगीन धाराओं के साथ 7 क्रिमिनल लॉ के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

नामजत और अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

मामले को लेकर एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि, एक नाबालिग लड़की और युवक देहरादून रेलवे स्टेशन के पास बात करते नजर आए। इस दौरान राउंड पर आरपीएफ और जीआरपीएफ पुलिस ने संदिग्धता देखते हुए उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया। जिसमें पता चला कि नाबालिग लड़की बदायूं से देहरादून आई थी और अपने दोस्त को मिलने के लिए बुलाया था। तभी पुलिस को सूचना मिली, बदायूं में लड़की की गुमशुदगी दर्ज है।

लोकेशन के आधार पर बदायुं पुलिस पहुंच रही तबतक दोनों से जानकारी ली जा रही थी। तभी किसी के द्वारा सूचना दी गई की हिंदु मुस्लिम प्रकरण है, इसको देखते हुए कुछ लोग वहां पर इकट्ठा हो गए। पुलिस को सूचना मिली मौके पर समस्त पुलिस बल को तैनात किया गया, तभी अराजक तत्व द्वारा अंधेरे का फायदा उठाते हुए पथराव की कोशिश की गई साथ ही आसपास तोड़-फोड़ भी की गई। इस संबंध में थाना कोतवाली में CCTV फुटेज और पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर विभिन्न धाराओं में कुछ नामजत और कुछ अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया।

यह भी पढ़े :IND vs BAN : आज टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच, जानें पिच रिपोर्ट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप