Gujarat : पीएम मोदी ने चौथे वैश्वक अक्षय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन का किया उद्घाटन

Gujarat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर के महात्मा मंदिर में चौथे वैश्विक अक्षय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन और (री-इनवेस्ट) का उद्घाटन किया। इस आयोजन में जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क और नॉर्वे भागीदार देशों के रूप में भाग ले रहे हैं। गुजरात मेजबानी कर रहा है। राज्यों की बात करें तो आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश शामिल है।
सीएम मोहन यादव ने भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही है। पीएम मोदी के गुजरात मॉडल ने विभिन्न क्षेत्रों, खासकर ऊर्जा क्षेत्र में विकास सुनिश्चित किया है… इसके तहत गुजरात में कार्बन उत्सर्जन को कम करने के प्रयास में सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, जल विद्युत ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
दोपहर के कार्यक्रम
जानकारी के लिए बता दें कि अगर हम दोपहर के कार्यक्रम को देखें तो 1: 45 पर पीएम मोदी अहमदाबाद को मेट्रो रेल परियोजना की सौगात देंगे, वहीं पीएम मेट्रो की सवारी भी करेंगे। वह खंड -1 मेट्रो स्टेशन में बैठेंगे और गिफ्ट सिटी मेट्रो स्टेशन में उतरेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजना के अंतर्गत 30 हजार घरों को मंजूरी देंगे।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप