J&K : कठुआ इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की मिली थी जानकारी

Encounter continues

प्रतीकात्मक चित्र

Share

Encounter continues : जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में घेराबंदी कर एक बड़े सर्च ऑपरेशन की शुरुआत कर दी है। इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच कुछ राउंड फायरिंग भी हुई है। सुरक्षाबल इलाके में छानबीन कर रहे हैं और बानी लवांग क्षेत्र के ऊपरी हिस्सों में 2-3 आतंकवादियों के समूह को घेर रखा है। आतंकवादी इलाके में घने कोहरे का फायदा उठा रहे हैं।

पुलिस और सेना ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया था

कठुआ के बानी इलाके में पुलिस और सेना ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। जब सुरक्षाबल आतंकवादियों की खोज में जुटे थे, तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है और हालात को नियंत्रण में लाने के लिए अतिरिक्त बल भेजे गए हैं।

पुंछ जिले में भी सर्च ऑपरेशन जारी

पुंछ जिले में भी सर्च ऑपरेशन जारी है। यहां हाल ही में दो अधिकारियों और दो आतंकवादियों की मौत के बाद सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया गया है। पुंछ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की ख़बर है। यहां भी आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। जम्मू-कश्मीर के जम्मू इलाके में हाल के दिनों में कई आतंकी घटनाओं की गतिविधियां देखी गई हैं, और कई एनकाउंटर भी हुए हैं।

छिपकर हमला कर रहे हैं आतंकी

हाल के हमलों की समीक्षा से यह स्पष्ट होता है कि आतंकी अब नए प्लान के साथ हमले कर रहे हैं। वे सीधे सामने आने से बचते हुए छिपकर हमला कर रहे हैं और ऐसे स्थानों को चुन रहे हैं जहां सुरक्षाबल उनकी पकड़ में आने से पहले वे भागने में सफल हो जाते हैं। आतंकवादियों के इस घातक तरीके के पीछे ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। ओजीडब्ल्यू वे लोग होते हैं जो आतंकवादियों को सुरक्षाबलों की गतिविधियों की जानकारी प्रदान करते हैं।

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का विवादित बयान, बोले… राहुल गांधी देश के नंबर वन आतंकी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *