केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का विवादित बयान, बोले… राहुल गांधी देश के नंबर वन आतंकी

Controversial Statement : भागलपुर पहुंचे केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी. उन्होंने राहुल गांधी को नंबर वन आंतकी बता दिया और साथ ही कहा कि मेरे ख्याल से वो हिंदुस्तानी नहीं है. बिट्टू यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि वह पांच बार एमपी रह चुके हैं. उन्हें आज तक देश के लोगों का दर्द पता नहीं है. कभी मैकेनिक, कभी मोची और कभी रिक्शे वाले से जाकर उसकी परेशानी पूछते हैं. उनकी आधी जिंदगी निकल चुकी लेकिन अभी तक वो जनता का दर्द नहीं समझ पाए.
‘पहले तो वो हिंदुस्तानी ही नहीं’
भागलपुर में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गाँधी को लेकर अजीब बयान दे दिया है। मंत्री ने एक के बाद बयानों के कई तीर छोड़े। मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी तो सबसे पहले हिंदुस्तानी ही नहीं हैं। उन्होंने ज्यादा समय बाहर बिताया है. उनके दोस्त, उनके रिश्तेदार वहां हैं। उनको इस देश के साथ ज्यादा प्यार नहीं है।
‘उनको किसी भी चीज की समझ नहीं’
उन्होंने कहा, पहले 2जी स्कैंडल , कोल माइंस की बात आती थी अब कोई यह कह दे कि प्रधानमंत्री की एक भी फाइल कहीं गड़बड़ है. ऐसा एक भी मामला नहीं है. उन्होंने कहा, उनको किसी भी चीज की समझ नहीं है। इस बार तो उन्होंने अलग ही बोल दिया कि सिखों को कड़ा नहीं पहनने दिया जाता है. कोई सिख कह दे कि कड़ा नहीं पहनते। भागलपुर में कोई सिख कह दे कि पगड़ी नहीं पहन सकते कड़ा नहीं पहन सकते. यह कह दे तो हम भाजपा अभी छोड़ देंगे।
‘बम-बारूद बनाने वालों ने राहुल गांधी की बात को सराहा’
उन्होंने कहा देश के बॉर्डर पर सिख हैं उनको गिराने की कोशिश वो करते हैं। बम बारूद बनाने वालों ने राहुल गांधी की बात को सराहा है। जो देश के दुश्मन हैं, जो जहाजों को उड़ाने की, रेल दुर्घटना का काम करते हैं वो लोग राहुल गांधी के सपोर्ट में आ गए। राहुल गांधी खुद देश के नम्बर वन टेररिस्ट हैं. अगर किसी पर इनाम होना चाहिए, या देश का का सबसे बड़ा दुश्मन अगर एजेंसीस को मानना चाहिए तो वो राहुल गांधी हैं.
रिपोर्टः आलोक कुमार झा, संवाददाता, भागलपुर, बिहार
यह भी पढ़ें : कैबिनेट मंत्री जौड़ामाजरा ने 237 लाभार्थियों को मकान बनाने के लिए अनुदान वितरित किया
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप