Biharबड़ी ख़बरराजनीति

पूर्व RJD नेता श्याम रजक ने थामा JDU का दामन, संजय कुमार झा ने दिलाई सदस्यता

Bihar News : बिहार के पूर्वी मंत्री श्याम रजक की आज घर वापसी हो गई है, उन्होंने जेडीयू का दामन थाम लिया है। राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा की मौजूदगी में उन्हें जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की। इससे पहले वो लालू यादव की पार्टी आरजेडी में थे। 22 अगस्त को उन्होंने RJD से इस्तीफा दिया था। यह जदयू में उनकी दूसरी पारी है. पिछली बार भी वह राजद से सीधे जदयू में आए थे और इस बार भी उन्होंने वही किया है।

पूर्व RJD नेता श्याम रजक JD(U) में शामिल हुए। पूर्व RJD नेता ने 22 अगस्त को अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

JDU में शामिल होने पर पूर्व राजद नेता श्याम रजक ने कहा, “मैं काम करना चाहता हूं और नीतीश कुमार ऐसे नेता हैं जो काम पर ध्यान देते हैं… वो उन लोगों के लिए काम कर रहे हैं जो आजादी के 75 साल बाद भी पिछड़ रहे हैं… RJD में रिश्ते कार्यकर्ताओं के नहीं हैं. ये सिर्फ परिवार के सदस्यों के हैं…”

https://twitter.com/AHindinews/status/1830169769389277607

‘मैं अपना गुनाह कबूल करता हूं कि मैं राजद में गया’

JDU में शामिल होने के बाद श्याम रजक ने अपने संबोधन में श्याम रजक ने कहा कि मुझे महसूस हो रहा था कि नीतीश कुमार ने बिहार की तस्वीर बदलने की कोशिश की है। मैं अपना गुनाह कबूल करता हूं कि मैं राजद में गया था, मुझे लगा था कि समाज के सबसे पीछे बैठे व्यक्ति का विकास कर सकूंगा। लेकिन नीतीश कुमार के विकास कार्यों में बाधा डालने का काम आरजेडी कर रही थी।

मैं घुटन और अपमानित महसूस कर रहा था : श्याम रजक

श्याम रजक ने कहा कि मैं घुटन और अपमानित महसूस कर रहा था. मेरा सौभाग्य है कि मैंने नीतीश कुमार के साथ काम किया। मुझे जदयू के बड़े नेता तब मना कर रहे थे लेकिन तब मजबूरियां थी और भवावेश में मैनें फैसला ले लिया था। चार साल मैनें प्रयास किया कि परिस्थितियां बदले लेकिन काम के लिए वहां राजनीति नहीं होती है।

श्याम रजक ने कहा कि मैंने अहसास दिलाने का काम किया कि जिस दलित और महादलित समुदाय, अल्पसंख्यक जिसकी वकालत आप करते हैं, उसे भी अहसास हो कि आप उसके लिए कुछ करते हैं। लेकिन उन्हें (RJD) करना है केवल अपने, अपने परिवार के लिए, निकटतम के लिए और भ्रष्टाचार बढ़ाने के लिए है।

ये भी पढ़ें: ‘JDU के नेता बताएं कि वो आरक्षण को नौवीं अनुसूचि में…’, JDU सांसद संजय कुमार झा के बयान पर तेजस्वी का पलटवार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐ

Related Articles

Back to top button