Mayank Yadav : टीम इंडिया में इस तेज गेंदबाज की होगी एंट्री, जानें क्यों चल रही चर्चा ?

Mayank Yadav : जल्द ही मयंक यादव की टीम में जगह बन सकती है। वह लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेले थे। वह तेज गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने सबको अपनी गेंदबाजी से हैरान कर दिया था। तब से ही उनकी चर्चा होने लगी, वहीं यह कहा जाने लगा कि मयंक को टीम इंडिया में खिलाना चाहिए।
आपको बता दें कि मयंक के आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो 2024 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। वो तेज गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने दिखाया भी है। आईपीएल मैचों में मयंक ने 150 की रफ्तार से गेंदबाजी की। जिसके बाद पूरे सीजन की बात करें तो 7 विकेट उनके नाम रहे थे। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात करते हैं तो 14 रन देकर 3 विकेट झटके थे। ऐसा माना जा रहा है कि मयंक का घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन रहता है तो उन्हें टीम इंडिया में जगह मिलेगी।
47 रन देकर 4 विकेट लिए थे
जानकारी के लिए बता दें कि 17 मैच खेले हैं। 34 विकेट झटके हैं। मयंक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात करें तो 47 रन देकर 4 विकेट लिए थे। मयंक फस्रट क्लास मैच भी खेले हैं। 14 टी20 मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने 19 विकेट लिए थे। जब आईपीएल में पहला ओवर डाला था तो सबको चौंका दिया था। क्योंकि वह 150 की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे।
ये भी पढ़ें : Rajasthan: जयपुर के दो निजी अस्पतालों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप