मौसमराष्ट्रीय

Weather Update: राजधानी दिल्ली में छाए रहेंगे बादल, UP-बिहार में होगी झमाझम बारिश

Weather Update: देश के कई हिस्सों में इस समय बारिश का दौर जारी है, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में मध्यम से लेकर भारी बारिश हो रही है। वहीं राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद भी उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने की उम्मीद है.

महाराष्ट्र में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी

वहीं महाराष्ट्र में भारी बारिश होने के कारण बुरा हाल है. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को महाराष्ट्र के पालघर, सतारा और पुणे जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी है. वहीं रायगढ़, सिंधुदुर्ग, मुंबई, ठाणे, और नासिक के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने आज पालघर में भारी बारिश की उम्मीद जताई है.

बिहार में होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार और झारखंड कुछ जिलों में 4 से लेकर 6 अगस्त तक भारी बारिश होने के आसार हैं. वहीं अगर यूपी की बात करें तो आज प्रदेश के कुछ इलाकों में मध्यम से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है.

यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

IMD के मुताबिक दक्षिण-पूर्व यूपी में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने यूपी के मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर और आसपास इलाकों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. साथ ही चित्रकूट,मुजफ्फरनगर, कौशांबी, रामपुर, प्रयागराज, सहारनपुर, शामली, बिजनौर, मुरादाबाद, और आसपास के इलाकों में भी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है.

ये भी पढ़ें- UP News: इटावा में बड़ा हादसा, डबल डेकर बस और कार के बीच हुई भीषण टक्कर, 7 लोगों की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button