
Plantation in Punjab : पंजाब विधान सभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने पौधरोपण कर वातावरण को संतुलित और स्वच्छ बनाने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक जीवन जीने के लिए मनुष्य को संतुलित वातावरण की बेहद ज़रूरत है. इसके लिए मानव को अब विशेष प्रयास करने ही पड़ेंगे।
मंगलवार को पंजाब विधानसभा में पौधरोपण कर वातावरण बचाने संबंधी विशेष अभियान की शुरुआत की गई. इसके तहत स्पीकर संधवां ने कहा कि इस अभियान दौरान विधानसभा के अधिकारित क्षेत्र में 2000 पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को कम से-कम एक पौधा लगाने की सलाह देते हुए कहा कि इस अभियान का उद्देश्य राज्य के लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना है।
स्पीकर ने कहा कि वृक्षों की कटाई से वन क्षेत्रफल लगातार कम हो रहा है. जिस कारण वातावरण लगातार प्रदूषित हो रहा है। इसलिए धरती मां को सेहतमंद, प्रदूषण रहित और हरा-भरा रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाना और उनकी संभाल करनी बहुत ज़रूरी है।
संधवां ने राज्य के लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोकहित में अधिक से अधिक पौधे लगा कर वातावरण को संतुलित करने में अपना योगदान दें। अब जब पूरी दुनिया वातावरण के प्रति चिंतित है और वातावरण बदलाव संबंधी चर्चा कर रही है तो प्रत्येक व्यक्ति का यह कर्तव्य बनता है कि वह वातावरण के प्रति जागरूक हो और वातावरण को शुद्ध और संतुलित बनाने में अपना योगदान दे।
स्पीकर संधवां ने पंजाब में वन क्षेत्रफल बढ़ाने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए अलग- अलग समाज सेवी संस्थाओं, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं, इकाईयों एंव यूथ क्लबों एंव दूसरे संस्थानों को अधिक से अधिक पौधे लगा कर मानवता के कल्याण वाले इस काम में शामिल होने की अपील भी की। इस पौधारोपण अभियान में अन्य लोगों के अलावा डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी, विधायक, विधानसभा सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी भाग लिया।
रिपोर्ट : अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : शादीशुदा दो बहनें, एक साथ ससुराल से फरार… रॉन्ग कॉल वाला प्यार… जानें पूरी कहानी..
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप