
UK Elections: यूके ने गुरूवार को हुए आम चुनावों में अपने पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री को अलविदा कहते हुए लेबर पार्टी के 14 वर्ष लंबे वनवास को खत्म किया है । जी, घोषित नतीजों में लेबर पार्टी को हाउस ऑफ कॉमंस की कुल 650 सीटों में से 412 सीटें मिली हैं । इसी के साथ किएर स्टार्मर ब्रिटेन के नए पीएम बने हैं। पीएम मोदी ने भी फोन पर बात कर स्टार्मर को बधाई दी । स्टार्मर की नई कैबिनेट में विविधता नज़र आई है । इस कैबिनेट में भारतीय और पीओके मूल की महिला सांसद शामिल हैं ।
लिसा नंदी और शबाना महमूद बनीं मंत्री
आश्चर्य की बात है कि 19 भारतीय मूल के सांसद होने के बाद भी केवल एक भारतीय मूल की सांसद लिसा नंदी को ही नए ब्रिटिश प्रधानमंत्री के मंत्रिमंडल में जगह मिली है। किएर की कैबिनेट प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की ब्रिटिश इतिहास की सबसे विविध कैबिनेट से बिल्कुल अलग है । एक ओर इस कैबिनेट में लिसा नंदी हैं तो दूसरी ओर पीओके मूल की ब्रिटिश सांसद शबाना महमूद को किएर ने न्याय सचिव की जिम्मेदारी दी है। शबाना महमूद विपक्ष में शैडो न्याय सचिव भी थीं।
भारत के खिलाफ बयान दे चुकी हैं शबाना
शबाना महमूद का इतिहास काफी विवादित रहा है, शबाना का जन्म बर्मिंघम में हुआ है और उनके माता-पिता पीओके के मीरपुर के बाब-ए-यम गांव में पैदा हुए थे। शबाना कई बार ब्रिटिश संसद में कश्मीर का राग अलाप चुकी हैं। पाकिस्तानी मूल की इन ब्रिटिश सांसद को नए ब्रिटिश प्रधानमंत्री किएर ने न्याय सचिव बनाया है। बता दें की शबाना ने 2019 में पूर्व पीएम बॉरिस जॉनसन को लिखे एक पत्र पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें उन्हें “भारतीय सरकार के कार्यों की कड़ी निंदा करने” और कथित रूप से “कश्मीर के खिलाफ अनुच्छेद 370 को अवैध और असंवैधानिक रूप से हटाने” का आह्वान किया था।
यह भी पढ़ें – Tamil Nadu: तमिलनाडु BSP चीफ आर्मस्ट्रांग को मायावती ने दी श्रद्धांजलि, आकाश आनंद भी हैं साथ
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप