
Kenya Protests: केन्या में नए बिल के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के लिए युवा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का प्रयोग कर रहे हैं. AI का इस्तेमाल ऐसी फोटो, गाने और वीडियो बनाने के लिए किया जा रहा है, जो आंदोलन के संदेश को आसान भाषा में लोगों तक पहुंचाए और जिसका असर भी जोरदार हो.
प्रदर्शनकारियों ने लगाई संसद में आग
अफ्रीकी देश केन्या में नए टैक्स बिल को लेकर जनता में आक्रोश है जिसके कारण देश में घमासान मचा हुआ है. मंगलवार को हजारों की संख्या में लोग राष्ट्रपति विलियम रूटो के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतर आए. प्रदर्शनकारियों में ज्यादातर संख्या युवाओं की दिखाई दी. आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने संसद और एक मॉल में आग लगा दी. न्यूज एजेंसी ‘रॉयटर्स’ के मुताबिक, हिंसक आंदेलन में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 31 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
AI का हो रहा है इस्तेमाल
केन्या में नए बिल के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के लिए युवा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का प्रयोग कर रहे हैं. AI का इस्तेमाल ऐसी फोटो, गाने और वीडियो बनाने के लिए किया जा रहा है, जो आंदोलन के संदेश को आसान भाषा में लोगों तक पहुंचाए और जिसका असर भी जोरदार हो. रिपोर्ट के मुताबिक, युवा प्रदर्शनकारी ‘टिकटॉक’ और ‘X’ जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का प्रयोग नए टैक्स बिल को समझाने वाले लोगों के वीडियो शेयर करने के लिए किया जा रहा है ।
यह भी पढ़ें – Punjab: पंजाब में 3 लाख से अधिक दिव्यांग लोगों को यूडीआईडी कार्ड किए गए जारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप