बड़ी ख़बर

Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी ने जय फिलिस्तीन का लगाया नारा, हंगामे के बाद संसद की कार्यवाही से हटा शब्द

Asaduddin Owaisi :18 वीं लोकसभा का सत्र शुरू हो गया है। ऐसे में नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जा रही है। आज असदुद्दीन ओवैसी ने भी शपथ ली। असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ लेने के बात जय फिलिस्तीन का नारा लगाया। इस पर विवाद खड़ा हो गया है। इसके बाद संसद की कार्यवाही से शब्द हटाया गया।

आपको बता दें कि आज असदुद्दीन ओवैसी शपथ लेने के लिए उठे तब जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगे। इसके बाद असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ पूरी की। शपथ लेने के बाद  उन्होंने जय तेलंगाना , जय भीम, जय फिलिस्तीन का नारा लगाया। जिसको लेकर संसद में हंगामा शुरू हो गया। साथ ही संसद के कई सदस्यों ने आपत्ति जताई।

लोकसभा का सत्र

आपको बता दें कि 18 वीं लोकसभा का सत्र शुरू हो गया है। नवनिर्वाचित सांसद शपथ ले रहे हैं। पहले दिन  पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह और कई सांसदों ने शपथ ली। दूसरे दिन भी सांसदों को शपथ दिलाई जा रही है। इस सत्र की बात करें तो राष्ट्रपति का अभिभाषण होता है। इसके बाद धन्यवाद प्रस्ताव लाया जाएगा। धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। फिर धन्यवाद प्रस्ताव पास होगा।

चीन ने रचा इतिहास, चांद के अंधेरे हिस्से से मिट्टी लाने वाला पहला देश बना

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button