Bihar: दोस्त की बर्ड-थे पार्टी में शामिल होने गया था, एक कमरे में मिला इंस्पेक्टर के बेटे का शव

Murder in Patna
Murder in Patna: 18 का एक युवक जब दोस्त की वर्डथे पार्टी में गया तो उसका पता नहीं था कि वो लौट कर घर नहीं जा सकेगा. उसकी जान का दुश्मन कोई और नहीं बल्कि उसके दोस्त ही होंगे. पटना में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां एक पुलिस इंस्पेक्टर के 18 साल के बेटे की हत्या कर दी गई. हत्या को बेरहमी से अंजाम दिया गया. पहले युवक के हाथ-पैर तोड़े गए और फिर उसका गला दबाकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद पुलिस तफ्तीश जारी है वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मामला बिहार के पटना में शास्त्रीनगर कॉलोनी का है. यहां इंस्पेक्टर के बेटे की बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई. बताया गया कि युवक दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने गया था. इसके बाद वहीं उसका दोस्तों के साथ झगड़ा हुआ और बात इतनी आगे बढ़ गई की नौबत मारपीट और हत्या तक पहुंच गई. बताया गया को हत्या के बाद युवक को एक कमरे में बंद करके दोस्त फरार हो गए.
इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को लगी तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए शक के आधार पर पूछताछ कर रही है.
मृतक का नाम आर्यन था. वह अपने दोस्त विकास की बर्थडे पार्टी में गया था. विकास पर ही आर्यन की हत्या का आरोप है. पूछताछ में पता लगा कि इन दोनों के बीच पहले भी झगड़ा हुआ था. इस मामले में थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी. पुलिस ने विकास को समझाकर छोड़ दिया था.
अब घटना में विकास के अलावा पीयूष और आयुष नाम के युवकों के नाम भी सामने आ रहे हैं. हत्या वाला मकान विकास के पिता के नाम है. वहीं आर्यन के पिता सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं. बताया गया कि आर्यन शाम छह बजे बर्थडे पार्टी में गया था. देर रात तक घर नहीं लौटा तो अनहोनी की आशंका के चलते परिवारवालों ने आर्यन की गुमशुदगी दर्ज करवाई. आर्यन अपने माता-पिता का सबसे बड़ा बेटा था.
यह भी पढ़ें: बिहारशरीफ मंडल कारा में कैदी ने लगाई फांसी, परिजनों में आक्रोश, बोले… पुलिस की पिटाई से क्षुब्ध था
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप