Biharक्राइम

बिहारशरीफ मंडल कारा में कैदी ने लगाई फांसी, परिजनों में आक्रोश, बोले… पुलिस की पिटाई से क्षुब्ध था

Suicide in Jail: बिहारशरीफ के मंडल कारा में एक कैदी की मौत से हड़कंप है. मामला सुसाइड का बताया जा रहा है. वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से क्षुब्ध होने के बाद कैदी ने आत्महत्या की है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

बड़ी खबर नालंदा जिले के बिहारशरीफ मंडल कारा से आ रही है। जहां शराब के मामले में बंद एक कैदी जितेंद्र पासवान ने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वहीं घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि वह जेल में परिजनों से फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे बात करने पर पीटा था। जिसके बाद उसने सुसाइड की है।

फिलहाल घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पटना भेज दिया गया है। वहीं परिजनों को आक्रोशित देखकर बड़ी संख्या में पुलिस को सदर अस्पताल में तैनात किया गया है। फिलहाल घटना के बाद सवाल या उठ रहा है कि आखिर बिहार शरीफ मंडल कारा में किसकी अनुमति से अंदर में फोन से बात की जाती है।

परिजन जिस तरह से बता रहे हैं कि वह फोन पर बात कर रहा था. तभी फोन अचानक पुलिस के आने पर कट गया। और कुछ देर के बाद उसकी मौत की सूचना परिजनों को मिली है। अब मामले में छानबीन जारी है. घटना के बाद परिजनों और आसपास के अन्य लोगों में आक्रोश है.

रिपोर्टः आशीष कुमार, संवाददाता, नालंदा, बिहार

यह भी पढ़ें: पहले बाइक में मारी टक्कर, फिर पेड़ से टकराई बोलेरो कार, पांच लोगों की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button