
PBKS vs RR: पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए हैं। पंजाब के लिए आशुतोष शर्मा ने सर्वाधिक 31 रन बनाए, उसके बाद जितेश शर्मा ने 29 रन बनाए हैं। राजस्थान के लिए स्पिनर चहल और केशव महराज ने सर्वाधिक दो-दो विकेट लिए।
आशुतोष ने खेली तूफानी पारी
PBKS vs RR:पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य दिया है। पंजाब के लिए आशुतोष शर्मा ने अच्छा परफॉर्म किया। उन्होंने 16 गेंदों में 31 रन बनाए। आशुतोष की इस पारी में 3 छक्के और एक चौका शामिल रहा। जितेश शर्मा ने 24 गेंदों में 29 रन बनाए. उन्होंने 2 छक्के और एक चौका लगाया।
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का 27वां मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की। हालांकि सलामी बल्लेबाज अथर्व 12 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए। प्रभसिमरन 14 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए। सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो 19 गेंद में 15 रन ही बना सके।
धवन चोट के कारण नहीं खेल रहे मैच
PBKS vs RR: दोनों टीमें बदलाव के साथ उतरी हैं। शिखर धवन चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह सैम करन टीम की कमान संभाल रहे हैं। शिखर की जगह अथर्व तायडे और लियाम लिविंगस्टन की वापसी हुई है। राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और अश्विन नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह रोवमन और तनुष कोटियान को मौका मिला है।
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग 11
संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, तनुष कोटियन, केशव महाराज, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल
पंजाब किंग्स प्लेइंग 11
जॉनी बेयरस्टो, अथर्व ताइदे, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा
ये भी पढ़ें: CM योगी की चेतावनी, बेटी और व्यापारी को परेशान करने वालों की दो ही जगह, या तो जेल या जहन्नुम
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप