Lok Sabha Election: 3 दिन में दूसरी बार बिहार के दौरे पर पीएम मोदी, नवादा में भरेंगे चुनावी हुंकार

Lok Sabha Election: PM MODI PUBLIC RALLY IN NAWADA
Share

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां तूफानी चुनाव प्रचार में जुटी हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रविवार (7 अप्रैल 2024) को बिहार के चुनावी ‘रण’ में पहुंचेगे। पीएम मोदी नवादा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि ये रैली पीएम मोदी इस भाजपा उम्मीदवार विवेक ठाकुर के पक्ष में कर रहे हैं। नवादा जनसभा में दौरान भाजपा नेताओं के साथ-साथ एनडीए के दूसरे घटक दलों के सदस्य भी शामिल होंगे। वहीं, बिहार में एक हफ्ते के अंदर प्रधानमंत्री की यह दूसरी चुनावी रैली है।

Lok Sabha Election: 3 दिन पहले जमुई में भरी थी हुंकार

बता दें कि 3 दिन पहले यानि चार अप्रैल को प्रधानमंत्री बिहार के जमुई पहुंचे थे। पीएम ने जमुई सीट से एनडीए के लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत की थी। पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए बड़ी संख्या में लोगों के जुटने का दावा किया जा रहा है। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को गया, औरंगाबाद और जमुई के साथ नवादा लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा।

दिखेगी महिला शक्ति की झलक

सूत्रों के मुताबिक, कार्यक्रम में नारी शक्ति की झलक देखने को मिल सकती है। भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष गौरी रानी मंच की कमान संभाल सकती हैं। स्वागत से लेकर अन्य कई कामों में महिलाओं की भागीदारी देखने को निल सकती हैं। नवादा में इससे पहले 2014 के चुनाव में नरेंद्र मोदी ने गिरिराज सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया था।

ये भी पढ़ें- जनमिलन कार्यक्रम में सीएम धामी ने किया प्रतिभाग, प्रत्याशियों के लिए जनता से मांगा समर्थन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप