Garlic price Hike: आसमान छू रही लहसुन की कीमत, जानें किस वजह से बढ़े दाम

Garlic price Hike news in hindi

Garlic price Hike news in hindi

Share

Garlic price Hike: महंगाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। अब आम लोगों का हाल ऐसा हो गया है कि बाजार से सब्जी लेने से पहले 100 बार सोचना पड़ता हैं।   

600 रुपए किलो हुई लहसुन के दाम

इन दिनों लहसुन के दाम में आग लगी हुई है। बता दें, कि  जबलपुर जिले में लहसुन का फुटकर दाम 600 रुपए किलो तक पहुंच चुका हैं। इसके साथ ही बाजार से लहसुन गायब भी होता जा रहा है। लोग तो यह भी कर रहे है कि लहसुन चिकन से भी महंगा हो गया है।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/state/karnataka-chitradurga-doctor-conducted-a-pre-wedding-shoot-in-the-operation-theater-of-the-hospital-news-in-hindi/

इस कारण प्रभावित हो रहा है बाजार

ऐसे में लहसुन बाजार में स्टॉक में रखा हुआ बचा – कुचा पुराना माल ही बिक रहा है। यहां तक खुदरा व्यापारी अनुराग पटेल का कहना है कि अब ग्राहक भी लहसुन ना के बराबर खरीद रहा है। जिसकी वजह से बाजार प्रभावित हो रहा है। वहीं पिछले साल की बात करें तो लहसुन के दाम महज 60 से 80 रुपए रुपए किलो तक थे। लेकिन इस साल फसल कम होने से लहसुन के दामों ने नया रिकॉर्ड बना लिया है।

इन वजहों से आसमान छू रहे हैं लहसुन के दाम

बताया जा रहा है कि किसानों ने इस बार लहसुन की फसल की बोनी को कम कर दिया था। और जबलपुर समेत पूरे महाकौशल क्षेत्र में बहुत कम मात्रा में लहसुन की पैदावार हुई है। इसके अलावा राजस्थान से भी लहसुन की पैदवार कम हो गई है। इस वजह से लहसुन के दाम आसमान छू रहे हैं।

लहसुन के दाम से किचन का बजट बिगड़ा

वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि इस बार तो लहसुन के दाम चिकन से भी दुगने हो गए हैं। ऐसे में लहसुन खरीद पाना आम लोगों के बस की बात नहीं है। वहीं अन्य लोगों का कहा है,बढ़ते दामों को लेकर सरकार और प्रशासन को भी कोई कदम उठाना चाहिए।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

अन्य खबरें