Rajasthan Unique House:कहानी राजस्थान की बाईपास पर बनी अनोखी घर की,जिसने सुना वो हैरान

Rajasthan Unique House:कहानी राजस्थान

Rajasthan Unique House:कहानी राजस्थान की बाईपास पर बनी अनोखी घर की,जिसने सुना वो हैरान

Share

Rajasthan Unique House: दुनिया में हमने कितनी घटानाएं देखी है जो बेहद अलग और अजीब होते हैं। साथ ही कुछ ऐसी कई किस्से-कहानियां होतीं है, जो हमारे सोच से भी परे हैं। और सोशल मीडिया पर तो ऐसी ख़बरे आग की तरह वायरल होती है। बता दें, कि राजस्थान के अलवर में बाईपास पर बनी घर की कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चें में बनी हुई है।

दो राज्य के बीच में बसा घर

दरअसल, राजस्थान के अलवर में एक घर ऐसा है जो हरियाणा-राजस्थान की सीमा के बीच में स्थित है। और यह मकान हरियाणा के रेवाड़ी जिले और राजस्थान के अलवर जिले की सीमा पर मौजूद है।

ग़ौरतलब है, कि इस घर में रहने वाले चाचा हरियाणा के तो भतीजा राजस्थान के निवासी हैं। और दायमा परिवार के इस घर की वजह से सीमाओं की रोक का पता ही नहीं चलता है। साथ ही घर में मोबाइल नेटवर्क भी कभी हरियाणा का तो कभी राजस्थान का दिखाता है।

कमरे हरियाणा में और आंगन राजस्थान में

बताया जाता है कि, इस घर के कमरे हरियाणा में और आंगन राजस्थान में है। और यह अनोखा घर अलवर बाईपास पर है, जिसका एक दरवाजा राजस्थान में तो दूसरा हरियाणा में खुलता है। वहीं इसके कमरे हरियाणा में और आंगन राजस्थान में हैं।

ऐसा कहा जाता है कि हरियाणा-राजस्थान की सीमा पर स्थित, इस घर के चाचा हरियाणा और भतीजा राजस्थान में अपने इलाके के पार्षद रह चुके हैं। साथ ही इस मकान में एक साइन बोर्ड भी लगा हुआ है। जिसमें रेवाड़ी (हरियाणा) के धारूहेड़ा नगर पालिका के पार्षद कृषण दायमा और अलवर (राजस्थान) भिवाड़ी नगर परिषद के पार्षद हवा सिंह का नाम लिखा हुआ है।

ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/business/epfo-e-nomination-update-benefits-and-step-by-step-process-of-e-nomination-news-in-hindi/

FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar