Samastipur: घर में घुसकर की फायरिंग, एक की मौत, दूसरा घायल

Firing in Land Dispute
Firing in Land Dispute: समस्तीपुर में जमीनी विवाद में फायरिंग की घटना सामने आई है। इस घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई तो वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया गया कि आरोपियों ने घर में घुसकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए।
Firing in Land Dispute: दलसिंहसराय की घटना
जिले के दलसिंहसराय में गोलीबारी की एक वारदात सामने आई है। यहां एक घर में घुसकर बदमाशों ने दो भाइयों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। घटना में एक भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। दूसरा भाई जख्मी बताया जाता है। जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।
जमीन को लेकर विवाद की बात
घटना दलसिंहसराय के लोकनाथपुर गंज मोहल्ला में रविवार की देर रात हुई है। मृतक की पहचान सुभाष राय के 25 वर्षीय पुत्र गोविंद राय के रूप में हुई है। जबकि उसका भाई कृष्णमूर्ति राय जख्मी बताया जा रहा है। एक कट्ठा जमीन को लेकर पूरा विवाद है। इससे पूर्व में भी मारपीट की घटना हो चुकी है। मामले में लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
रिपोर्टः संतोष कुमार ठाकुर, संवाददाता, समस्तीपुर, बिहार
ये भी पढ़ें: Rohtas: हास्पिटल में घुसकर डॉक्टर से मांगी 20 लाख रुपये की रंगदारी
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar