
Bihar: हाल ही में बिहार में जातिगत जनगणना के नतीजे सामने आए थे। जिसके बाद से ही सियासी घमासान जारी है। जातिगत जनगणना के बाद महागठबंधन की बिहार सरकार ने आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 75% कर दिया। अब इसके बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है।
डिप्टी सीएम तेजस्वी तेजस्वी यादव ने शनिवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि महागठबंधन की बिहार सरकार ने आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 75% कर दिया तो वरिष्ठ BJP नेता ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि 75% आरक्षण के विरुद्ध कोर्ट में याचिका दायर की जाएगी। 3 दिन बाद ही बीजेपी के इशारों पर याचिका दायर कर दी गयी।
बीजेपी के इशारों पर जाति आधारित सर्वे रुकवाने के लिए अनेकों बार हाईकोर्ट (High Court) से लेकर सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) तक केस किए गए। केंद्र सरकार ने हमारी सरकार के जातिगत सर्वे के विरोध में सॉलिसिटर जनरल तक को सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) में खड़ा किया।
नगर निकायों में पिछड़ों/अतिपिछड़ों को आरक्षण व प्रतिनिधित्व देने के विरोध में भी BJP के इशारों पर अनेक बार केस दर्ज किए लेकिन अंत में हमेशा न्याय और सत्य की जीत हुई। संपूर्ण बिहार एवं समस्त वंचित, उपेक्षित, गरीब व अत्यंत पिछड़ा वर्ग जानता है कि बीजेपी गरीब, दलित और पिछड़ा/अति पिछड़ा विरोधी पार्टी है।
रिपोर्ट- सुजीत के
ये भी पढ़ें:Bihar: बंदूक की नोक पर कराई गई शिक्षक की शादी, शर्ट पर लिख रखे थे अपहरण के सबूत