Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: पीएम मोदी ने की श्रमिकों से बात, मजदूरों ने बयां किया अपना हाल

Share

Uttarkashi Tunnel Rescue Operation:  उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सिलक्यारा सुरंग में  में बीतें 17 दिनों से फंसे 41 श्रमिकों को बीती रात सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं मजदूर व उनके परिजन काफी खुश हैं और सरकार का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। इस बीच पीएम मोदी ने भी सुरंग से बाहर निकले श्रमिकों से बात की है।

17 दिनों तक हार नहीं मानी

बता दें कि दिवाली के पर्व के दिन टनल का एक हिस्सा ढ़ह जाने से श्रमिक उसी के भीतर फंसे रह गए थे। हालांकि, मजदूरों ने 17 दिनों तक हार नहीं मानी और प्रशासन की कोशिशों से आखिरकार बाहर आ गए। सुरंग से बाहर आए श्रमिकों से पीएम मोदी ने फोन पर बातचीत की। वहीं सुरंग में फंसे श्रमिकों ने पीएम मोदी को कई अहम जानकारियां दी हैं।

पीएम मोदी ने दी बधाई

सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने श्रमिकों को फोन पर बधाई दी कि वे सकुशल सुरंग से बाहर आ गए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये केदारनाथ बाबा और बद्रीनाथ भगवान की कृपा है कि सभी सकुशल बार आ गए। आगे पीएम ने कहा कि सबसे बड़ बात है कि श्रमिकों ने एक-दूसरे का हौसला बनाए रखा और हिम्मत नहीं हारी। ये बात काबिले तारीफ है। अपनी बात खत्म करते हुए पीएम ने कहा कि ये मजदूरों और उनके परिवारजनों का पुण्य है कि सभी श्रमिक वापस आए हैं। 

अलग-अलग राज्यों के होने के बाद श्रमिकों ने एक-दूसरे का ध्यान रखा

पीएम मोदी से बातचीत करते हुए श्रमिकों ने बताया कि उन्होंने अलग-अलग राज्यों का होकर भी एक-दूसरे का ध्यान रखा। इतान ही न हीं जो उन्हें खाना मिलता था वे सभी एक साथ मिलजुल कर खाते थे। और सुरंग के  अंदर फंसे होने के कारण उनके पास कोई काम नहीं था। इसलिए सभी श्रमिक मॉर्निंग वॉक और योगा किया करते थे। श्रमिकों ने उत्तराखंड सरकार और सीएम पुष्कर धामी को धन्यवाद किया।

सीएम धामी ने दिया मजदूरों को तोहफा

गौरतलब है कि सुरंग में बचाव अभियान के सफल होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई बड़े ऐलान किए हैं। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सभी 41 श्रमिकों को उत्तराखंड सरकार 1-1 लाख रुपए की राहत राशि देगी। इसके साथ ही वह इन श्रमिकों की कंपनियों से अनुरोध करेंगे कि इन्हें 15 या 30 दिन के लिए बिना तनख्वाह काटे अवकाश भी दिया जाए।

ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/entertainment/paytm-movie-ticket-offer-planning-to-watch-animal-strong-offers-on-movie-tickets-are-available-here/

FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar