Biharराजनीतिराज्य

बापू सभागार में हजारों यादव ज्वॉइन करेंगे बीजेपी-नवल किशोर

Naval Kishor Press Conference:  बिहार के पटना में बीजेपी एमएलसी और वरिष्ठ नेता नवल किशोर यादव ने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा, यादव हमेशा बीजेपी के साथ खड़ा है। उन्होंने घोषणा की कि गोवर्धन पूजा वाले दिन यानि 14 नवंबर को हजारों की संख्या में यादव बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

Naval Kishor Press Conference: ‘गरीबों, किसानों ने मोदी की आंखों में देखा सुरक्षित भविष्य’

नवल ने कहा, यह नरेंद्र मोदी का विकास मॉडल ही है जो उन्होंने इस देश को शिक्षित भारत, मजबूत भारत इंप्रेसिव भारत बनाने का कारवां स्टार्ट किया है। गांव, गरीबों, किसानों, मजदूरों और पगडंडी पर रहने वाले नौजवानों ने नरेंद्र मोदी की आंखों में अपने भविष्य को सुरक्षित महसूस किया। उन्होंने घोषणा की कि मंगलवार को 20 से 22 हजार की संख्या में यादव बापू सभागार में बीजेपी ज्वाइन करेंगे।

Naval Kishor Press Conference: ‘1952 से ही बीजेपी को वोट दे रहे यादव’

उन्होंने कहा विरोधी दल कभी हिंदुओं का अपमान करते हैं तो कभी सनातन धर्म का। इससे भी यादव खफा है। दावा किया कि बिहार के 70 प्रतिशत यादव लोग मांस मछली नहीं खाते। तुलसी माला लिए रहते हैं। इससे ज्यादा और प्रमाण क्या दें। उन्होंने कहा 1952 के बाद से ही यादव कांग्रेस के खिलाफ वोट करता आया है। इसलिए कांग्रेस की धुर विरोधी राजनीतिक पार्टी बीजेपी को हमेशा ही यादवों ने वोट किया है।

Naval Kishor Press Conference: ‘घमंडिया गठबंधन को बताएंगे उनकी हैसियत’

नवल किशोर यादव ने कहा पीएम मोदी ने देश को मजबूत बनाने का काम किया है। वह बोले ये सभी लोग देश को आगे बढ़ाने, हिंदुत्व को आगे बढ़ाने के लिए शामिल होंगे। यादवों को शुरू से ही बीजेपी सम्मान देती रही है। जगदंबी यादव, नंद किशोर यादव से लेकर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को बीजेपी ने सम्मानित किया। मंत्री मंडल में शामिल कराया। यादव विराटतम रूप को स्वीकार करता है। बीजेपी गरीब गुराबा, वंचित पिछड़ों के लिए कार्य करती है। इसलिए यादवों का समर्थन बढ़ा है और आगे भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी में शामिल होने पर इस घमडिंया इंडी गठबंधन को उसकी हैसियत बताएंगे।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: हुई प्रदूषण स्तर की माप तो बेगूसराय निकला दिल्ली का भी ‘बाप’

Related Articles

Back to top button