नालंदा में हत्याः बदमाशों ने ढाबा मालिक को मारी गोली

Crime in Nalanda
Crime in Nalanda: नालंदा जिले में भागनबीघा ओपी के मोरातालाब रेलवे क्रॉसिंग के समीप बदमाशों ने ढाबा मालिक की गोली मार कर हत्या कर दी। कार से आए बदमाश ढाबा मालिक के सिर में दो गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Crime in Nalanda: ढाबा कर्मी ने बताया रविवार देर हुई घटना
बताया गया कि मृतक किशोरी सिंह एनएच-20 पर मोरातालाब गांव के समीप एक ढाबा संचालित करते थे। उनका छोटा भाई बीजेपी में सक्रिय नेता है। पुत्र का नाम सुनील उर्फ गब्बर सिंह है। एक ढाबा कर्मी ने बताया कि रविवार देर रात ढाबा बंद करने के बाद किशोरी पास के कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान ढाबा के समीप एक कार रुकी इसके बाद दो बार तेज आवाज हुई। उन्होंने सोचा कि किसी ट्रक का टायर फटा होगा। उठकर इधर-उधर देखने के बाद मलिक के पास गया तो सिर से खून बह रहा था। जिसके बाद आनन फानन में इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Crime in Nalanda: ढाबा को लेकर विवाद बताई जा रही वजह
दूरभाष पर हुई बातचीत में सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या ढाबा को लेकर कुछ लोगों से विवाद की बात बताई जा रही है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
रिपोर्ट: आशीष, संवाददाता, नालंदा, बिहार
ये भी पढ़ें: बिहारः पुलिस कार्रवाई में हथियारों का जखीरा बरामद