बीजेपी वाले बयान पर नीतीश कुमार का भी आया रिएक्शन

Nitish Kumar Clarification

Nitish Kumar Clarification

Share

Nitish Kumar Clarification: मोतीहारी स्थित महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में दिए गए बयान पर अब नीतीश कुमार ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपने बयान पर सफाई पेश की है। दरअसल नीतीश के बीजेपी से दोस्ती वाले बयान पर सियासत होना शुरू हो गई थी। लोग तरह तरह की अटकलें लगा रहे थे। हालांकि बाद में उनके ही पार्टी के प्रमुख नेता नीरज कुमार सिंह के मामले में स्पष्टीकरण कर पटाक्षेप की कोशिश की।अब इस बारे में नीतीश का भी बयान आया है।

Nitish Kumar Clarification: बोले, मीडिया ने तोड़-मरोड़ कर पेश किया बयान

नीतीश कुमार ने कहा कि उनके इस बयान को मीडिया में तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। दीक्षांत समारोह में पुराने साथियों को इशारा करके यह बात कही थी मोतिहारी में विकास का कितना काम किया है। नीतीश कुमार ने यह स्पष्टीकरण पटना एम्स के एक कार्यक्रम के दौरान दिया।

Nitish Kumar Clarification: क्या कहा था नीतीश कुमार ने

बिहार के मोतिहारी(Motihari) स्थित महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय(Mahatma Gandhi Central University) में दीक्षांत समारोह(convocation) का आयोजन किया जा रहा था। इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार भी मौजूद थे। जब वह मंच पर आए तो किसी को यह भान नहीं था कि नीतीश इस तरह का बयान दे देंगे। नीतीश ने सभी को चौंकाते हुए कहा कि जब तक जिंदा रहूंगा, बीजेपी से दोस्ती रहेगी। नीतीश के इस बयान ने राजनीतिक माहौल में हलचल मचा दी थी।

नीरज कुमार सिंह ने भी दी थी सफाई

नीतीश कुमार का बयान आने के बाद इस मामले का पटाक्षेप करने के लिए जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार सिंह ने भी बयान जारी किया था। उन्होंने कहा था कि नीतीश के प्रयासों से ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बिहार आकर कृषि रोड मैप का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार का बयान व्यक्तिगत संबंध के बारे में है। यह नीतीश कुमार के विराट व्यक्तित्व का एक अंश है। बीजेपी मुगालते में न रहे। इस बयान का कोई राजनीतिक अर्थ नहीं। I.N.D.I.A. गठबंधन का प्रभाव क्षेत्र बढ़ रहा है। इस दौरान इस तरह का अंदेशा व्यक्त करना बीजेपी की राजनीति का खोखलापन है।

ये भी पढ़ें: पूजा पंडाल से उतरवाया लाउडस्पीकर तो भड़के लोग