हरियाणा में बदमाशों के हौंसले बुलंद, ट्रांसपोर्ट सर्विस कंपनी के कार्यालय से लूटे लाखों रुपये

Share

सोमवार तड़के सोनीपत रोड स्थित एक ट्रांसपोर्ट सर्विस कंपनी के कार्यालय से हथियारों के बल पर दो बदमाशों ने 20 लाख 96 हजार रुपये की चोरी की। 13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक कार्यालय की तिजोरी में नकदी रखकर ताला लगाया गया था। तीन कर्मचारियों को कार्यालय के कोने में बैठाकर बदमाशों ने तिजोरी उखाड़ दी।

वे सिर्फ कर्मचारियों से तिजोरी उठवाकर बाइक पर रखकर भाग गए। शनिवार और रविवार को बैंक बंद होने के कारण कर्मचारी नकदी नहीं जमा कर पाए। सुपरवाइजर की शिकायत पर हरियाणा पुलिस ने मामला दर्ज किया। NTX Transportation Services Company का कार्यालय सोनीपत रोड पर सब्जी मंडी के निकट है। जींद के ललित खेड़ा गांव का अमित यहाँ सुपरवाइजर है।

इस कंपनी ने फ्लिपकार्ट और अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों के ऑर्डर पर आने वाले सामान को पूरी दुनिया में भेजा है। रविवार रात को अमित ऑफिस की छत पर जाकर सो गया। रात को गांव गुढ़ा का विनय, गांव गढ़ी उजाले खां की नई बस्ती का संदीप और जितेंद्र सामान छंटने लगे। सोमवार तड़के 3:15 पर दो बदमाश बिना नंबर प्लेट की बाइक पर कार्यालय पहुंचे।

ये भी पढ़ें: Punjab: कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलबीर जीरा अरेस्ट, फिरोजपुर पुलिस ने तड़के पांच बजे घर से उठाया