सिंगरौली में बुजुर्ग की पिटाई करता दिखा महिला सरपंच का बेटा, वीडियो आया सामने

सिंगरौली में बुजुर्ग की पिटाई करता दिखा महिला सरपंच का बेटा, वीडियो आया सामने

सिंगरौली में बुजुर्ग की पिटाई करता दिखा महिला सरपंच का बेटा, वीडियो आया सामने

Share

मध्य प्रदेश में सीधी पेशाब कांड से जुड़े वीडियो का वायरल होना शुरू हुआ, जिसके बाद राज्य भर से दर्जनों ऐसे वीडियो सामने आए जो मानवता को शर्मसार करते हैं। अब उर्जाधानी सिंगरौली जिले से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। यहां गांव के एक बुजुर्ग पर एक महिला सरपंच और उनके बेटे ने हमला किया। महिला सरपंच ने शख्स को चप्पलों से जमकर पीटा। बुजुर्ग का अपराध सिर्फ इतना था कि वह ग्राम पंचायत के अधिकारियों से शिकायत करता था। महिला सरपंच और उनके बेटे ने सरेराह गांव के बुजुर्ग की जमकर पिटाई की।

मौजूद लोगों ने बनाया घटना का वीडियो

उस समय वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। महिला और उसका बेटा बुजुर्ग पर चप्पल डालते हुए वीडियो में दिखाई देते हैं। वीडियो को लगभग चार दिन पहले का बताया जाता है। गांव की प्रधान अब पिटाई करने वाली महिला है। वास्तव में, यह मामला सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के चिनगो टोला गांव से जुड़ा हुआ है। जहां रामसजीवन कुशवाहा सायकल से दुकान पर राशन लेकर घर लौट रहे थे। उसके साथ पहले गाली गलौज करने वाले गांव के कुछ लोग हैं। इसके बाद उसकी पिटाई शुरू कर दी।

पीड़ित ने की सरपंच की पुलिस में शिकायत

इतना ही नहीं, गांव की महिला प्रधान गीता वैश्य ने अपने बेटे के साथ मिलकर रामसजीवन को चप्पलों से जमकर पीटा। एक युवा ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। पीड़ित रामसजीवन कुशवाहा ने दो दिन पहले बरगवां थाने में लिखित शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था। वीडियो भी समान रूप से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। सरपंच और उसके बेटे पर मारपीट की हल्की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। बरगवां थाना प्रभारी आर पी सिंह ने बताया कि प्राथमिक रूप से सामान्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच चल रही है, और जो कुछ पता चलेगा उसके अनुसार अगली कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें – Ujjain: आचार संहिता लागू, शराब की अवैध बिक्री पर आबकारी विभाग की नजर