6 अक्टूबर को ‘वनप्लस पैड गो’ टैबलेट होगा लॉन्च, इसमें 2.4K रेजोल्युशन वाली 11.35 इंच की डिस्प्ले

Share

टेक्नोलॉजी कंपनी OnePlus 6 अक्टूबर को भारत में ‘OnePlus Pad Go’ नामक टैबलेट को लॉन्च करेगी। इसके बारे में जानकारी के मुताबिक, यह एक सस्ता वैरिएंट होगा जो कुछ महीने पहले लॉन्च हुए ‘OnePlus Pad’ का होगा, और इसकी शुरुआती कीमत लगभग ₹25,999 हो सकती है।

कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया और वेबसाइट पर OnePlus Pad Go का टीज़र जारी किया है, जिसमें इसकी लॉन्च तारीख की जानकारी दी गई है। OnePlus Pad Go में 11.35 इंच की डिस्प्ले होगी जिसका रेज़ोल्यूशन 2.4K होगा।

इसके अलावा, OnePlus ने टैबलेट के अन्य स्पेसिफिकेशन की कोई जानकारी नहीं दी है, हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में लॉन्च से पहले ही कुछ डिटेल्स सामने आ गई हैं।

वनप्लस पैड गो : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

  • हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर : परफॉर्मेंस के लिए वनप्लस पैड गो में कंपनी मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर दे सकती है। जबकि वनप्लस पैड में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 प्रोसेसर दिया गया है।
  • कैमरा : सेल्फी और वीडियो-कॉलिंग के लिए नए टैबलेट के फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलेगा। जबकि में भी LED फ्लैश के साथ 8MP का रियर कैमरा मिलेगा। पहले लॉन्च हुए वनप्लस पैड में 8MP का फ्रंट कैमरा और 13MP का रियर कैमरा दिया गया है।
  • बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए पैड गो में USB 2.0 टाइप- C पोर्ट के साथ 8,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। जबकि, वनप्लस पैड में 9,510mAh की बैटरी मिलती है।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी में कंपनी किसी भी प्रकार की कटौती नहीं करेगी। इसके साथ ही वनप्लस पैड गो 4G LTE और वाई-फाई दोनों ऑप्शन में आएगा।\

ये भी पढ़ें: आज नहीं बदला तो रद्दी हो जाएगा 2000 का नोट, RBI दे सकता है बड़ा अपडेट

अन्य खबरें