Uttarakhand: पंडित बन मुशकराज ने की गणेश जी की आरती, हरिद्वार में आकर्षण का केंद्र बने गीता भवन के बप्पा

Share

आज पूरे देश में गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना हो रही है, और गणपति बप्पा के भक्तों की जयकारों से पूरे देश में उत्सव का माहौल है। इसके साथ ही, हरिद्वार के गीता भवन में भी आज गणेश जी की मूर्ति का स्थापना किया गया है, और इस मूर्ति को “श्री महामाया गणपति” के नाम से जाना जाता है। यह मूर्ति हरिद्वार में एक आकर्षण का केंद्र बन गई है, क्योंकि यहां की गणेश आरती को मुशकराज द्वारा पहली बार अद्वितीय रूप से दिखाया जा रहा है।

बता दें श्री महामाया गणपति संगठन के संयोजक धीरज अनेजा ने बताया कि हर साल हरिद्वार में अलग-अलग टीमों के साथ गणेश की मूर्ति की स्थापना की जाती है। पिछले बार हमने गीता भवन में आँख झपकते गणपति की स्थापना की थी, जो सोफ, अनाज, और कोरोना थीम के साथ था। इस बार हमने मुशकराज को गणपति भगवान श्री गणेश की आरती करने की जिम्मेदारी दी है, जिसे लोगों ने खूबसुरती से स्वागत किया है, और वह अपने अद्वितीय और दिव्य स्वरूप में प्रकट हो रहे हैं।

बता दें वही पंडित अधीर कौशिक ने गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश सभी के विघ्नहर्ता हैं और आज हरिद्वार के गीता भवन में स्थापित मूर्ति को देखकर ऐसा ही लग रहा है कि वाकई भगवान साक्षात भगवान श्री गणेश विराज गए हो।

वही इस मौके पर देवेंद्र कृष्ण आचार्य ने कहा कि आज विघ्नहर्ता सभी के विघ्न हरने के लिए हरिद्वार के गीता भवन में विराजमान हो गए हैं मैं सभी से अनुरोध करना चाहूंगा कि वह एक बार आए और

पंडित देवेंद्र कृष्ण आचार्य , सचिन वर्मा , रोहन दास ,अवधेश खत्री,सत्यम चावला, सचिन सैनी लोकेश गिरी,राहुल,जितेंद्र, बाले ,धर्मेंद्र , टोनी, राजेश अरोड़ा,ललित अरोड़ा , इसान झा,सचिन भारद्वाज ,दीपक वर्मा ,आकाश बंसल।

ये भी पढ़ें: Bajaj Auto जल्द ही CNG फ्यूल ऑप्शन के साथ पेश कर सकती है 100 सीसी बाइक, रेंज, चार्जिंग की चिंता नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *