थाने के मालखाने से हो रही शराब तस्करी, पिकअप वैन जब्त

जब्त की गई पिकअप वैन।

जब्त की गई पिकअप वैन।

Share

बिहार के वैशाली में एक थाने के मालखाने से शराब तस्करी का मामला सामने आया है। शराब प्रतिबंधित प्रदेश में यह चौकाने वाली बात है। फिलहाल इस मामले पर पुलिस महकमे ने चुप्पी साध ली है। वो जाँच का विषय बताकर इस बारे में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

कुछ भी बोलने से बच रही पुलिस

जिनके कंधों पर शराब के अवैध कारोबार को रोकने की जिम्मेदारी दी गई है वहीं इसके अवैध कारोबार में शामिल हो जाए तो फिर मामला गंभीर हो जाता है। अब एक ऐसा ही ताजा मामला बिहार के वैशाली में सामने आया है। यहां थाने के अंदर से ही शराब की तस्करी की जा रही थी। दरअसल, पटना के मध्य निषेध विभाग को सूचना मिली कि वैशाली जिले के सराय थाने में अवैध शराब तस्करी का कारोबार किया जा रहा है। इसके बाद टीम ने वहां पहुंचकर छापेमारी की तो यह बात सही निकली। यहां पटना से पहुंची टीम ने सराय थाने में शराब से लदी एक पिकअप वैन को जब्त किया। वहीं मालखाने से निकालकर पिकअप वैन पर शराब लाद रहे पांच लोगों को भी मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। शराब तस्करी का आरोप जब पुलिस महकमे पर लगा तो जिले के पुलिस कप्तान खुद सुबह-सुबह सराय थाने पहुंचकर मामले की पड़ताल करने में जुटे गए। फिलहाल उन्होंने इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार किया है।

रिपोर्टः प्रभंजन कुमार, संवाददाता वैशाली, बिहार

ये भी पढ़ेंवो खुद घमंडी हैं इसलिए दूसरों को घमंडिया कहते हैं: राबड़ी देवी

अन्य खबरें