खेल

मेरठ-काशी के बीच खिताबी भिड़ंत, Rinku Singh पर होंगी सभी की निगाहें

यूपी टी-20 लीग का खिताबी मुकाबला शनिवार को ग्रीनपार्क में काशी रुद्रास और मेरठ मेवरिक्स के बीच खेला जाएगा। शुक्रवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में जहां काशी रुद्रास ने नोएडा सुपर किंग्स को 26 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

वहीं दूसरे सेमीफाइनल में मेरठ मेवरिक्स ने लखनऊ फाल्कंस को 51 रनों से पराजित कर खिताब की ओर कदम बढ़ाए। काशी की जीत में जहां कप्तान करन शर्मा और मो. शरिम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वहीं मेरठ को फाइनल में पहुंचाने में कार्तिक त्यागी का अहम योगदान रहा।

करन शर्मा ने शतक लगाया

यूपी टी-20 लीग के पहले सेमीफाइनल में काशी ने कप्तान करन शर्मा की शतकीय पारी की बदौलत नोएडा को 26 रनों से हरा दिया। काशी रूद्रास ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 189 रन बनाये. जवाब में नोएडा सुपर किंग्स 20 ओवर में आठ विकेट पर 163 रन ही बना सकी। काशी को फाइनल का टिकट दिलाने में मैन आफ द मैच करन शर्मा के अलावा मो. शरिम का भी अहम योगदान रहा, जिन्होंने पांच विकेट चटकाए।

कार्तिक त्यागी ने हैट्रिक बनाई

वहीं, शुक्रवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में मेरठ ने लीग का सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 239 रन बनाए, जिसके जवाब में लखनऊ फाल्कंस की टीम आठ विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना की। टीम को फाइनल तक पहुंचाने में बल्लेबाजों के साथ लीग में दूसरी हैट्रिक लगाने वाले तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी का सबसे महत्वपूर्ण योगदान रहा। मैन आफ द मैच कार्तिक ने 6 विकेट झटके।

ऑरेंज कैप पर करन और पर्पल पर अटल का कब्जा

काशी रुद्रास के कप्तान करण शर्मा ने नोएडा सुपर किंग्स के खिलाफ शतक जड़कर ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली. करन के 550 रन हो गए हैं, उन्होंने मेरठ के स्वास्तिक चिकारा (456 रन) को पीछे छोड़ा। वहीं, पर्पल कैप काशी रुद्रास के अटल बिहारी राय के पास है, जो अब तक 22 विकेट ले चुके हैं।

ये भी पढ़ें- ICC पर भड़के अर्जुन राणातुंगा, बोले- ‘सिर्फ IND-PAK मैच के लिए नियम बदलने का कोई मतलब नहीं था’

Related Articles

Back to top button