Uttarakhand

Bageshwar: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस को मिली हार पर दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?

उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर विजय प्राप्त की है, जिसमें पार्टी की पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार को हराया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस जीत के लिए जनता का आभार व्यक्त किया है और उन्होंने बागेश्वर की जनता को धन्यवाद दिया।

पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “बागेश्वर, धन्यवाद! बाबा बागनाथ की पवित्र भूमि बागेश्वर की गर्वशील जनता ने फिर से भारतीय जनता पार्टी के प्रति विश्वास जताया है। इस जीत ने मातृशक्ति, युवाशक्ति, और वरिष्ठजनों के भाजपा सरकार के प्रति अटूट विश्वास का प्रमाण दिया है। इस उपचुनाव में बागेश्वर विधानसभा की आदरणीय जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र और प्रदेश सरकारों द्वारा चलाई जाने वाली जनहितैषी योजनाओं को मंजूरी दी है।”

ऐतिहासिक जीत बागेश्वर के चहुमुंखी विकास का नया अध्याय लिखेगी। बागेश्वर विधानसभा से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक श्रीमती पार्वती दास जी को उनके उज्ज्वल कार्यकाल हेतु हार्दिक शुभकामनाएं।”

आपको बता दें कि बीजेपी की पार्वती दास ने बागेश्वर उपचुनाव में कांग्रेस के बसंत कुमार को 2321 मतों के अंतर से हरा दिया है। कुमाऊं मंडल की इस सीट पर उपचुनाव पांच सितंबर को हुए थे, जिसमें 55.44 फीसदी मतदान हुआ था। इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच अच्छी टक्कर मानी जा रही थी, लेकिन बीजेपी अपना किला बचाने में कामयाब रही।

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, पीएम मोदी अक्टूबर में आ सकते हैं उत्तराखंड

Related Articles

Back to top button