खेल

7 विकेट गंवाकर भी कंगारु टीम ने अफ्रीका के जबड़े से छीनी जीत, ऐसा रहा दोनों टीमों के बीच मुकाबला

AUS VS SA: अक्टूबर में शुरू होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका का दौरा कर रही है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज है जो 7 सितंबर से शुरू हुई है। ब्लोमफोंटेन के ओवल मैदान पर पहला मैच खेला गया। मिचेल मार्श की कंगारू टीम ने तीन विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। लेकिन इसमें अहम योगदान मार्नस लाबुशेन का रहा, जिन्होंने अकेले दम पर ऑस्ट्रेलिया को मैच जीता दिया।

AUS vs SA: तेम्बा बवूमा ने जड़ा शतक

टॉस जीत ने के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान मिचेल स्टार्क ने दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बल्लेबाजी का आगाज करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने जब शुरुआत की तो उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। 19 रन बाद टीम ने अपना पहला विकेट खोया। लेकिन कप्तान तेम्बा बवूमा ने एक छोर पर खड़े रह कर टीम की पारी को संभाला और दमदार प्रदर्शन दिखाया।

तूफ़ानी बल्लेबाजी खेल उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 222 रन का स्कोर खड़ा करने में मदद की। तेम्बा बवूमा को छोड़कर किसी भी खिलाड़ी बल्ला नहीं चला। उन्होंने 142 गेंदों पर 114 रन बनाए। मार्को यानसन  32 अंकों के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहें। कोई भी अन्य खिलाड़ी कभी 20 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका।

AUS vs SA: मार्नस लाबुशेन ने अपने दम पर जिताया मैच

जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम बल्लेबाजी में बुरी तरह फ्लॉप हुई। टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर तक कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना सका। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और ट्रैविस हेड ने क्रमश: 0 और 33 रन बनाए।  मिचेल मार्श 17 रन और जोस इंग्लिश 1 रन बना सके। इन बल्लेबाजों के असफल होने के बाद मार्नस लाबुशेन ने अपने बल्ले का जलवा बिखेरा। हालांकि वे मुख्य 11 में नहीं खेल रहे थे, उन्हें कैमरन ग्रीन के चोटिल हो जाने के बाद बल्लेबाजी करने का मौका मिला था।

उन्होंने 8वें स्थान से शुरुआत की और अकेले अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीत लिया। मार्नस लाबुशेन की अर्धशतकीय पारी तेम्बा बवूमा के शतक पर पूरी तरह से हावी हो गई।  मार्नस लाबुशेन ने 93 गेंदों पर 80 रन की नाबाद पारी खेल मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम लिख दिया।

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने अचानक किया सन्यास का फैसला!, वर्ल्ड कप 2023 खत्म होते ही लेंगे रिटायरमेंट

Related Articles

Back to top button