विशेष सत्र को लेकर सोनिया ने लिखी पीएम को चिट्ठी, नौ एजेंडों पर रखी चर्चा की मांग

Sonia wrote a letter to PM regarding special session, demanded discussion on nine agendas

Sonia wrote a letter to PM regarding special session, demanded discussion on nine agendas

Share

सोनिया गांधी की पीएम को लिखी चिट्ठी पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि यह पहली बार है, जब विशेष सत्र को लेकर किसी के पास एजेंडे से संबंधित कोई जानकारी ही नहीं है। किसी को भी इस विशेष सत्र को लेकर जानकारी नहीं थी।

संसद के विशेष सत्र (18-22 सितंबर) की सूचना के बाद से ही सियासी घमासान चल रहा है। एक देश-एक चुनाव से लेकर इंडिया का नाम बदलकर भारत किए जाने तक विशेष सत्र में एजेंडे को लेकर काफी गर्मा-गर्मी नजर आ रही है। इस बीच कांग्रेस की संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी कर उनसे संसद के विशेष सत्र के एजेंडे पर जानकारी मांगी है। सोनिया गांधी ने सत्र के एजेंडे की जानकारी मांगते हुए चिट्ठी में लिखा कि संसद का विशेष सत्र विपक्ष से बिना किसी पूर्व चर्चा के बुलाया गया है। सोनिया गांधी ने  पीएम मोदी से नौ सूत्रीय एजेंडे पर चर्चा कराने का भी आग्रह किया है।

चिट्ठी में सोनिया गांधी की मांग

सोनिया गांधी ने चिट्ठी में मांग रखी कि 18 सितंबर से शुरू होने वाले संसद के विशेष सत्र के दौरान देश की आर्थिक स्थिति, जातीय जनगणना, चीन के साथ सीमा पर गतिरोध और अदाणी समूह से जुड़े नए खुलासों की पृष्ठभूमि में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग समेत नौ मुद्दों पर उचित नियमों के तहत चर्चा कराई जाए।


सोनिया गांधी ने पत्र में क्या कहा?


सोनिया गांधी ने पत्र में कहा, “रचनात्मक सहयोग की भावना के तहत मैं आशा करती हूं कि संसद के आगामी सत्र में इन विषयों पर चर्चा कराई जाएगी।” उनकी इस चिट्ठी पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि किसी को भी इस विशेष सत्र को लेकर जानकारी नहीं थी। पहली बार ऐसा हो रहा है, जब विशेष सत्र को लेकर हमारे पास एजेंडे की कोई जानकारी मौजूद नहीं है।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/state/haryana/many-big-revelations-about-minister-sandeep-know-what-is-in-the-charge-sheet/