बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

गणेश चतुर्थी से नए संसद भवन में होगी विशेष सत्र की कार्यवाही, जानें पूरा शेड्यूल

केंद्र की मोदी सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया है। यह सत्र 18 सितंबर से 22 सिंतबर तक चलेगा। मिली जानकारी के मुताबिक, संसस का विशेष सत्र नए संसद भवन की इमारत में होगा। आपको बता दें कि संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर को पुराने संसद भवन में शुरू होगा और बाद में गणेश चतुर्थी के अवसर पर 19 सितंबर को नए संसद भवन में स्थानांतरित किया जाएगा। ज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है।

28 मई को हुआ था उद्घाटन

बता दें कि इस साल 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन की इमारत का विधिवत ढंग से उद्घाटन किया था। बता दें कि नए संसद भवन की इमारत का निर्माण पुराने संसद भवन के ठीक बगल में हुआ है। वर्तमान की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नए संसद का निर्माण कराया गया है। इसमें आधुनिकता और डिजीटल सुविधाओं की व्यव्सथा की गई है।

1200 करोड़ की लागत से हुआ निर्माण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी। यह नई बिल्डिंग पुरानी बिल्डिंग के ठीक बगल में है। सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बनाई गई संसद भवन का निर्माण 28 महीने में पूरा हुआ। इसके निर्माण में 1200 करोड़ रुपए की लागत आई है।

ये भी पढ़ें: मंत्री संदीप को लेकर हुए कई बड़े खुलासे, जानें चार्जशीट में क्या है?

Related Articles

Back to top button