जियो फाइनेंशियल की 20% हुई सर्किट लिमिट, पिछले महीने मार्केट में लिस्ट हुई थी कंपनी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) के शेयर की सर्किट लिमिट फिल्टर को 5% से 20% बढ़ा दिया है, और यह नए नियम आज से प्रभावी हो गए हैं।
अब किसी कारोबारी दिन में JFSL के शेयर में 20% तक की तेजी और 20% तक की गिरावट देखी जा सकेगी। सर्किट लिमिट फिल्टर का उपयोग वोलैटिलिटी को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है, जिससे एक दिन में शेयर की मूल्य में अधिकतम परिवर्तन की सीमा तय होती है।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का फाइनेंशियल सर्विसेज व्यवसाय रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) से अलग हुआ था और इसके शेयर का भाव 20 जुलाई को 261.85 रुपए पर तय हुआ था।
इसके बाद, 21 अगस्त को BSE और NSE पर JFSL के शेयर को लिस्ट किया गया था, जिसमें BSE पर शेयर 254.30 पर और NSE पर 254.60 पर कारोबार किया जा रहा है, और आज इसमें तेजी देखी जा रही है।
आपको बता दें रिलायंस की 46वीं एनुअल जनरल मीटिंग में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज इंश्योरेंस सेक्टर में एंटर करेगी। कंपनी लाइफ, जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स लेकर आएगी। वहीं कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ‘ब्लैकरॉक’ के साथ पार्टनरशिप की है।
ये भी पढ़ें: शेयर बाजार में आज रही तेजी, सेंसेक्स 240 अंक की तेजी के साथ 65,628 पर बंद